ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: विधानसभा घेराव को निकले NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से झड़प के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल Patna News: विधानसभा घेराव को निकले NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से झड़प के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल ED Raid on Anil Ambani Group: अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा, मुंबई से लेकर दिल्ली तक 50 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप ED Raid on Anil Ambani Group: अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा, मुंबई से लेकर दिल्ली तक 50 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप Bihar News: डिलिवरी ब्वॉय की मौत पर परिवार को 4 लाख तक की मदद, बिहार सरकार का बड़ा फैसला Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, आज भी काली साड़ी में सदन पहुंची राबड़ी देवी Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, आज भी काली साड़ी में सदन पहुंची राबड़ी देवी Bihar Railway: राज्य में रेलवे विकास को मिली नई गति, 50 से अधिक परियोजनाओं पर खर्च किए जा रहे ₹86 हजार करोड़ Bihar Assembly Monsoon session: ‘सदन में गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे’ विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला Bihar Assembly Monsoon session: ‘सदन में गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे’ विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला

BJP विधायक के बेटे की शादी में उड़ाई गई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, मामले में केस दर्ज

BJP विधायक के बेटे की शादी में उड़ाई गई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, मामले में केस दर्ज

30-Apr-2021 11:31 AM

ARARIA: फारबिसगंज के BJP विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी के बेटे की शादी में जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गयी थी। मामले के 2 दिन के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने लड़की पक्ष व कम्युनिटी हॉल के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की लेकिन विधायक को आरोपित नहीं बनाया। इस मामले में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें धारा 188, 269, 270 व महामारी एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वही एसपी ने फारबिसगंज डीएसपी को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने डीएसपी को फारबिसगंज थाना की लापरवाही की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।


फारबिसगंज के थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि उन्हें 28 अप्रैल को कई लोगों ने फोन कर इस बात की जानकारी दी थी। फारबिसगंज विधायक के पुत्र के शादी में नाइट क‌र्फ्यू व कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। इस मामले की जब उन्होंने मामले की जांच की तो पाया कि प्रेम केसरी जो बीजेपी विधायक विद्यासागर केसरी के बेटे है वे छुआपट्टी के रहने वाले हैं। उनकी शादी आनंद प्रसाद केसरी की बेटी के साथ 26 अप्रैल को सिद्धसागर भवन में संपन्न हुई। 


लड़की के पिता मोतिहारी के धर्म समाज चौक स्थित जमला रोड के रहने वाले हैं। इस शादी में लड़की पक्ष के द्वारा खाने पीने के लिए सिद्धसागर भवन की बुकिंग की गयी थी। इस शादी समारोह में लड़का एवं लड़की पक्ष के सगे संबंधी व स्थानीय लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान जब बारात लग रही थी तब कम्युनिटी हॉल के आस-पास के 250 से 300 अज्ञात भीड़ उमड़ पड़ी।


इस भीड़ में कोरोना गाइडलाइन, शारीरिक दूरी, मास्क व नाइट क‌र्फ्यू का पालन नहीं किया गया। जबकि समारोह स्थल के संचालक और लड़की पक्ष को शादी के पूर्व लॉकडाउन ,रात्रि क‌र्फ्यू एवं कोरोना गाइडलाइन की जानकारी थी। इसके बावजूद शादी समारोह में बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। इस मामले में कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। 


आश्चर्च करने वाली बात यह है कि फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय है। जहां एसडीपीओ से लेकर डीएसपी, इंस्पेक्टर से लेकर कई अधिकारियों का कार्यालय और आवास यहां स्थित है। शादी समारोह भी शहर में ही हुआ। ऐसे में लोगों का आरोप है कि सैकड़ों लोग शादी में शामिल हुए लेकिन जिन लोगों पर कोरोना गाइड लाइनपालन करवाने की जिम्मेदारी है उन्हें पता ही नहीं चला। 


एसपी हृदयकांत ने विधायक के पुत्र की शादी में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने व नाइट क‌र्फ्यू के उल्लंघन मामले में फारबिसगंज पुलिस को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। एसपी ने फारबिसगंज डीएसपी को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीएसपी को फारबिसगंज थाना की लापरवाही की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।