पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
16-Sep-2024 12:28 PM
By Ranjan Kumar
KAIMUR: कैमूर के चैनपुर प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर स्थित करकट गढ़ जलप्रपात में फंसे सभी 11 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। इन लोगों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर आई और एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा लिया।
दरअसल, कैमूर पहाड़ी पर स्थित करकट गढ़ जलप्रपात पर रविवार को पिकनिक मनाने गए रोहतास के कोचस के 11 लोग अचानक बह आए तेज बहाव में फंस गए। स्थानीय लोगों द्वारा 2 घंटे बाद घटना की जानकारी कैमूर जिला प्रशासन को दी गई। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय गोताखोर की मदद से उनका रेस्क्यू करना चाहा लेकिन पानी का तेज बहाव के कारण संभव नहीं हो पाया।
इसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सभी लोगों का सफल रेस्क्यू कर दिया। सभी को सुरक्षित चैनपुर थाना लाया गया है। उनके परिजन भी पहुंचे हुए हैं। जिनका सफल रेस्क्यू किया गया है उनमें रोहतास जिले के कोचस के अंगद चौहान का 25 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार, कंचन राम का 26 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार, मुमताज का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फिरोज शामिल हैं।
इनके अलावा मुबारक अली का 30 वर्षीय पुत्र अरमान अली, कमला पांडे का 27 वर्षीय पुत्र निर्भय पांडे, कैलाश चौहान का 23 वर्षीय पुत्र पिंटू चौहान, मनोज चौहान का 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, भृगु नाथ सिंह का 34 वर्षीय पुत्र लाल बाबू सिंह, स्वर्गीय कमल चौहान का 38 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार, असीम साई का 17 वर्षीय पुत्र नसीम साइ, रामचंद्र चौहान का 35 वर्षी पुत्र सरोज की भी जान जाते जाते बची हैं।
वाटरफॉल में फंसे लोगो ने बताया कि हम लोग पिकनिक मनाने के लिए एक साथ 11 लोग अपने साधन से गए हुए थे। वहां पर खाना बना रहे थे तभी अचानक पानी बढ़ गया। लोग चिल्लाने लगे तो हम लोग वहां एक ऊंचे टापू नुमा जगह पर चले गए। पानी काफी तेज गति से बढ़ने लगा। स्थानीय प्रशासन, स्थानीय लोग वहां मौजूद थे। फिर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंची तो हम लोगों को आज सुबह 7:30 बजे निकाला गया है। हम सभी लोग सकुशल वहां से निकल चुके हैं।
कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया करकट गढ़ जलप्रपात में कोचस के लगभग 11 लोग फंसे हुए थे। शाम को सूचना जिला प्रशासन को मिला। लोकल राहत बचाव टीम के साथ वहां पर रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया रात हो गया, पानी 8 से 9 फीट ऊपर चल रहा था और काफी तेज था। जिस वजह से रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया। फिर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम ने आकर 15 घंटे बाद आज सुबह 8:00 बजे तक सफल रेस्क्यू किया है।