Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर
06-Nov-2022 02:19 PM
PATNA : बिहार में दो सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया है। इस बार का उपचुनाव बराबरी का रहा है। इस चुनाव में एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज किया है तो एक पर महागठबंधन। वहीं, इस उपचुनाव का परिणाम आते ही बिहार विधानसभा और विधान परिषद् के नेता विपक्ष विरोधी दल ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है।
बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह बराबरी नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की जीत है। उन्होंने कहा कि गोपालगंज हम जीते हैं और मोकामा में बिहार सरकार हार गई है। मोकामा में महागठबंधन हार गया है वहां छोटे सरकार अनंत सिंह की निजी जीत हुई है।मोकामा में सरकार चुनाव नहीं जीती है। इसके अलावा उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वहां प्रशासनिक दुरुपयोग किया गया, लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने वहां 63 हजार वोट पाया। यह बताता है कि बिहार की जनता अभी भी भाजपा को कितना पसंद करती है।
इसके अलावा उनसे जब यह सवाल भी गया कि मोकामा में आपकी जिम्मेदारी थी, इसके बाबजूद चूक कहां हुई तो उन्होंने कहा कि हमने मोकामा में भी जीत दर्ज किया है, हमने वहां प्रशासनिक दुरुपयोग के बाद भी 63 हजार वोट लाया। वहां वातावरण कितना भयभीत था, जिस तरह का माहौल था वहां साम्यगढ़ में इस तरह से प्रशासन का दुरुपयोग किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मोबाइल से कई लोगों को फोन कर रहे थे, इसके बाबजूद हमने इतना वोट लाया वो कम नहीं है। इसके आगे उन्होंने कहा कि मोकामा में भाजपा को हर समाज के मतदाता ने वोट किया है तभी इतना वोट आया है। पहली बार भाजपा को मोकामा में इतना बड़ा जनमत आया है।
वहीं, बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह गोपालगंज की जनता ने पिछले पांच बार से भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा जताया है वह बताता है कि लोगों के मन भी भाजपा को लेकर कितना भरोसा है। वहीं, उन्होंने मोकामा को लेकर कहा कि वहां सरकार की जीत नहीं हुई है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ जाने के बाद भी वहां राजद को 2 हजार वोटों का नुकसान हुआ, इसका मतलब साफ है कि अब नीतीश कुमार का कोई कैडर वोट नहीं है।वहीं, भाजपा का 18 हजार वोट बढ़ गया। उन्होंने कहा कि पिछली बार मोकामा में एनडीए को 43 हजार वोट आया था इस बार लगभग 61 हजार मत अकेला भाजपा को मिला है। यह प्रतीक है कि नीतीश कुमार का कैडर वोट अब नहीं रहा।