ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी, 21 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के संकेत बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

बिहार उपचुनाव : मोकामा में पुरुष तो गोपालगंज के महिला वोटरों में दिख रहा उमंग, 11 बजे तक 24.17 % मतदान

बिहार उपचुनाव : मोकामा में पुरुष तो गोपालगंज के महिला वोटरों में दिख रहा उमंग, 11 बजे तक 24.17 % मतदान

03-Nov-2022 12:00 PM

PATNA : बिहार में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे है।  यह सीट मोकामा और गोपालगंज है। इन दोनों सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गए हैं , जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इन दोनों सीटों के लिए 6 नवंबर को मतगणना होना है।जानकारी हो कि, इन दोनों सीटों पर वैसे तो सीधा मुकाबला राजद  और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच है। हालांकि, गोपालगंज के चुनावी  मैदान में कई अन्य कैंडिडेट भी  ऐसे हैं जो किसी भी बड़े दल का खेल बिगाड़ सकते हैं।


 इसके अलावा बात करें इन दोनों सीटों पर मतदान प्रतिशत की तो सुबह 11 बजे तक कुल 24.17 % मतदान हुए हैं। गोपालगंज में 21.76 फ़ीसदी मतदाताओं ने सुबह 11 बजे तक वोटिंग हुई, जबकि मोकामा में यह आंकड़ा गोपालगंज थोड़ा अधिक दिख रहा है। मोकामा में सुबह11 बजे तक 27. 03 फ़ीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। आंकड़ों के लिहाज से मोकामा में पुरुष वोटरों का दबदबा है, जबकि गोपालगंज में महिला वोटरों का प्रभाव ज्यादा है । बता दें कि, इन दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन दोनों जगहों पर अर्ध सैनिक बल के साथ ही साथ घुड़सवार  दल और ड्रोन कैमरे के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। अब इन दोनों सीटों पर इस इलाके से आने वाले राजनीतिक दलों के नेता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही इस मतदान में महिलाओं के साथ-साथ युवा वर्ग के लोगों की भी ख़ास भागेदारी दखने को मिल रही है।


इसके साथ ही गोपालगंज में राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने बूथ नंबर 150 अपनी पत्नी के साथ जाकर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जनता हमें मौका दे, हम विकास के साथ काम करेंगे।  इसके आलावा मोकामा इलाके के राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने कहा कि मोकामा में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है और हमलोग चुनाव जीत रहे हैं। 


बता दें कि, मोकामा विधानसभा में वोटरों की कुल संख्या  2 लाख 70 हजार 755 हैं। जहां पुरुष वोटर 1 लाख 42 हजार 425, महिला वोटर 1 लाख 28 हजार 327 और थर्ड जेंडर के 3 मतदाता हैं। इस सीट पर भूमिहार वोटरों का वर्चस्व रहा है। भूमिहार के बाद यहां ब्राह्मण, कुर्मी, यादव, पासवान वोटरों की तादाद है। वहीं, गोपालगंज में कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 31 हजार 469 है. जिसमें पुरुष वोटर 1 लाख 68 हजार, 224 तो महिला वोटर 1 लाख 63 हजार 234 है।  यहां 193 बूथों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। गोपालगंज में मतदाताओं में सबसे अधिक तादाद मुस्लिमों की है. करीब 65,000 मुस्लिम वोटर यहां हैं।  जबकि दूसरे नंबर पर 49,000 के करीब राजपूत मतदाता हैं। इसके साथ ही 47,000 यादव मतदाता हैं।