ब्रेकिंग न्यूज़

UGC NET 2025 : एनटीए ने UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए, 31 दिसंबर की परीक्षा के उम्मीदवार डाउनलोड करें प्रवेश पत्र Bihar Education News: विवादों में घिरे DPO के खिलाफ जांच की फेका-फेकी ! शिक्षा विभाग ने 'साहेब आलम' के खिलाफ RDDE को जांच का जिम्मा दिया,आरडीडीई ने 40 दिनों बाद उसे DEO के पास भेज दिया, रिपोर्ट का क्या हुआ पता नहीं बिहार के अभिषेक हत्याकांड का खुलासा: एक ही लड़की से मामा-भांजे का था अफेयर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई जान बिहार के अभिषेक हत्याकांड का खुलासा: एक ही लड़की से मामा-भांजे का था अफेयर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई जान Teacher Jobs 2025 : बिहार में शिक्षक बहाली पर बड़ी घोषणा: TRE-4 की प्रक्रिया जल्द, 5 हजार से अधिक अनुकंपा नियुक्तियां भी होंगी Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील Lakhisarai road accident : भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत; दो गंभीर घायल

राज्यकर्मियों को वेतन मिलने में बाधक बन गया नहीं सॉफ्टवेयर, नीतीश सरकार तोड़ निकालने में जुटी

राज्यकर्मियों को वेतन मिलने में बाधक बन गया नहीं सॉफ्टवेयर, नीतीश सरकार तोड़ निकालने में जुटी

04-Sep-2022 08:00 AM

PATNA : बिहार के सरकारी सेवकों के सामने वेतन भुगतान को लेकर एक नई समस्या पैदा हो गई है। प्रदेश के सरकारी कर्मियों को अगस्त महीने से नए सिस्टम एचआरएमएस (ह्यूमैन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए वेतन मिलना था। लेकिन तकनीकी समस्या आने के वजह से यह अटक गया। सितंबर महीने का तीसरा दिन निकल जाने तक बड़ी संख्या में ऐसे सरकारी सेवक हैं, जिनके खाते में वेतन नहीं आया था। एक आंकड़े के मुताबैक तकरीबन एक लाख कर्मियों का वेतन भुगतान ठप पड़ गया। 


नीतीश सरकार ने कर्मियों के वेतन, अवकाश के साथ ही सर्विस बुक समेत अन्य सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए एचआरएमएस प्रणाली तैयार करवाई है। सामान्य प्रशासन विभाग इस सिस्टम का नोडल विभाग है। पहले चरण में सचिवालय के सभी विभागों और इससे जुड़े निदेशालय समेत अन्य कार्यालयों के कर्मियों को इससे जोड़ा गया है। लेकिन इस सिस्टम ने शुरू होते ही काम करना बंद कर दिया। हर महीने की 30 तारीख को आने वाला वेतन इस महीने कर्मियों के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाया। सितंबर-अक्टूबर से जिला स्तर पर मौजूद कार्यालयों में लागू करते हुए सभी स्तर के सरकारी कर्मियों को इससे जोड़ने की योजना थी, लेकिन शुरुआत में ही इसके फेल होने से फिलहाल खामियां दूर करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कर्मियों के रुके वेतन को जारी करने के लिए फिलहाल इसे कई फेज या कुछ-कुछ की संख्या में इसे जारी किया जा रहा है। कुछ के खातों में वेतन जाने भी लगे हैं। एक से दो दिन में रुके हुए सभी कर्मियों के खाते में वेतन चला जाएगा। 


हालांकि कई विभागों में बड़ी संख्या में कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। इसे वित्त विभाग के सीएफएमएस (कॉप्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) प्रणाली से आनन-फानन में जोड़ा गया है।  समस्या को खत्म करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने शनिवार को एक मैरॉथन बैठक भी की। इसमें इस प्रणाली को तैयार करने वाले टीसीएस की तकनीकी टीम के अलावा विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। तकनीकी एक्सपर्ट के मुताबिक पहले कर्मियों का वेतन सीएफएमएस से मिलता था, लेकिन इस बार इसे एचआरएमएस से जारी करने की कोशिश में दोनों प्रणालियों के बीच टेक्निकल कनेक्टिविटी नहीं बैठ पाया और इस कारण वेतन ट्रांसफर ही अटक गया। इसे लागू करने से पहले टेस्टिंग भी की गयी थी, लेकिन एक बार में लाखों कर्मियों का लोड पड़ने पर यह सिस्टम अचानक बैठ गया।