New Roads: ₹43 करोड़ की लागत से यहाँ कई सड़कों का निर्माण, बिहार के लोगों को बड़ी राहत Bihar News: बिहार के स्कूल से अपहृत बच्चा इस राज्य से बरामद, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे Bihar News: बिहार के अस्पतालों में नहीं होगा इलाज, हड़ताल पर गए डॉक्टर; क्या नीतीश सरकार पूरी करेगी मांग Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला
04-Jul-2021 06:56 AM
PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल अभी नहीं बजा है बावजूद इसके राज्य निर्वाचन आयोग लगातार चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनाव कराने के लिए दूसरे राज्यों से ईवीएम लाने का सिलसिला अगले हफ्ते शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिलों में बनाई गई टीम अगले हफ्ते दूसरे राज्यों में जाएगी और अलग-अलग जिलों को आवंटित किए गए ईवीएम लाने का काम शुरू हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को 15 जुलाई तक ईवीएम लाने का निर्देश दिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त दीपक प्रसाद ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत सह जिलाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की। बैठक का मुख्य एजेंडा ईवीएम को अन्य राज्यों से मंगाया जाना था। तकरीबन ढाई घंटे तक चली इस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को ईवीएम लाने की गाइडलाइन और 15 जुलाई तक की डेडलाइन के बारे में जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम के मुताबिक के एवं को दूसरे राज्यों से लाए जाने के लिए जिलास्तर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पदाधिकारियों ने बताया कि ईवीएम लाने के लिए टीम बना ली गई है और ईवीएम रखने के लिए स्टोर रूम की भी पहचान हो चुकी है हालांकि 3 जिले ऐसे हैं जहां ईवीएम लाने को लेकर थोड़ी समस्या है। इनमें भागलपुर, अररिया और लखीसराय जिले शामिल हैं। आयोग ने कहा कि अपने स्तर से हर परेशानी को दूर कर जिला प्रशासन ईवीएम मंगाए। आयोग ने कहा है कि अगर किसी जिले को परेशानी है तो आयोग इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए परेशानी को दूर भी करेगा और जिला प्रशासन को सहयोग भी। आयोग ने जिलों में नवगठित नगर निकायों में शामिल पंचायतों को छोड़कर बाकी बचे पंचायत और वार्ड के लिए जल्द पुनर्गठन करने का निर्देश भी दिया है।