ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड बिहार सरकार की बड़ी पहल: 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में DBT से ₹1227 करोड़ भेजेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Bihar Crime News: बिहार में 13 लाख की कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त, लग्जरी कार और पिकअप वैन से पहुंची थी बड़ी खेप गोपाल खेमका की हत्या की प्लानिंग 1.5 माह पहले बनी...मर्डर के बाद बाकी पैसा दिय़ा गया, अपने इस मित्र के साथ हर दिन बांकीपुर क्लब जाते थे 'खेमका' Bihar News: बिहार में पहली बार स्वास्थ्य मेला का आयोजन, जानिए.. कब और कहां लगेगा हेल्थ एग्जीबिशन? Bihar News: बिहार में पहली बार स्वास्थ्य मेला का आयोजन, जानिए.. कब और कहां लगेगा हेल्थ एग्जीबिशन? BHAGALPUR: नाथनगर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण जब्त, 4 गिरफ्तार Bihar News: पथ निर्माण विभाग की 13 योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी, बिहार की 110 किलोमीटर सड़कों का होगा विकास Bihar News: पथ निर्माण विभाग की 13 योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी, बिहार की 110 किलोमीटर सड़कों का होगा विकास

बिहार: निदान यात्रा निकालेगी आम जनता पार्टी राष्ट्रीय, 24 जनवरी को समस्तीपुर से होगा आगाज

बिहार: निदान यात्रा निकालेगी आम जनता पार्टी राष्ट्रीय,  24 जनवरी को समस्तीपुर से होगा आगाज

22-Jan-2023 04:26 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में जाति आधारित राजनीति के खिलाफ आम जनता पार्टी राष्ट्रीय अभियान की शुरूआत करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चन्द्रवंशी आने वाले 24 जनवरी से निदान यात्रा का आगाज करेंगे। मंगलवार को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ विद्यापति चन्द्रवंशी अपनी निदान यात्रा की शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को जाति से ऊपर उठकर मतदान करने के लिए जागरूक करना है।


आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चन्द्रवंशी ने कहा है कि इस निदान यात्रा के जरिए समाज को एक मैसेज देने की कोशिश की जाएगी जाति के आधार पर मतदान करना कही से भी सही नहीं है।उन्होंने कहा कि जाति को देखकर जब लोग मतदान करते हैं तो इसका नुकसान उन्हें और उनकी आने वाली पीढ़ी को होता है। निदान यात्रा के दौरान लोगों को समझाने की कोशिश की जाएगी कि आने वाले 2024-25 के चुनावों में जनता इस बात को समझे। जाति के आधार पर जो परिपाटी चल रही है उससे बिहार बदनाम हो रहा है।इससे बिहार को मुक्ति मिले इसके लिए 24 जनवरी से निदान यात्रा की शुरूकर की जा रही है। उन्होंने कहा किबिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना तभी साकार होगा जब जाति से ऊपर उठकर लोग मतदान करेंगे।


उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान लोगो को इस बात के लिए जागरूक करेंगे कि वे वैसे जनप्रतिनिधियों को चुनें जो पढ़े लिखे हो और समाज को दिशा दे सकें। सभी पार्टियां अपने फायदे और नुकसान को देखकर जातियों को गोलबंद करती है लेकिन आम जनता पार्टी फायदा और नुकसान को नहीं देखते हुए समाज को जिस चीज से नुकसान हो रहा है उसके खिलाफ खड़ी हो रही है। समाज के बीच सही बातों का जाना जरूरी है, जो पढ़े लिखे लोग हैं वे तो इस बात को समझ रहे हैं लेकिन जो कम पढ़े लिखे लोग हैं और जो इन बातों को नहीं समझ पा रहे हैं उन्हें समझाने के लिए निदान यात्रा पर निकल रहे हैं।


विद्यापति चन्द्रवंशी ने कहा कि नए जनरेशन के लोग इस बात को अच्छी तरह से समझ गए हैं और अपने परिवार के लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर रहे हैं कि वे जाति के आधार पर वोट नहीं करें। उन्होंने कहा कि चाहे उनकी पार्टी को इसका फायदा हो या नहीं हो समाज को जरूर इसका लाभ मिलेगा। वहीं बिहार के ताजा राजनीतिक हालात पर उन्होंने कहा कि फिलहाल बिहार में जिस तरह की राजनीति हो रही है वह कहीं न कहीं राज्य के विकास को प्रभावित कर रही है। सरकार केवल राजनीति में फंसी हुई है, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार जब विकास के मुद्दे पर केंद्रीत हो जाएगी तब इसका लाभ जनता को मिलेगा।