Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी
02-Nov-2024 08:16 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सबसे बड़ी खबर आ गयी है. सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सारे शेड्यूल जारी का ऐलान कर दिया है. यानि शिक्षक कब और कैसे ट्रांसफर का आवेदन देंगे. उनका ट्रांसफर कब होगा और फिर कब योगदान देना होगा. सरकार ने कहा है 31 दिसंबर से पहले ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी औऱ 2025 के जनवरी के पहले सप्ताह में शिक्षकों को अपने नये स्कूल में योगदान दे देना होगा.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने आज शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सारी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग की पॉलिसी पहले ही बन गयी थी. उस पॉलिसी को अमल में लाने के लिए पिछले 15 दिनों से कवायद की जा रही थी. शनिवार यानि आज सारे जिला शिक्षा पदाधिकारियों को ट्रांसफर-पोस्टिंग के नये सॉफ्टवेयर की जानकारी दे गयी. अब शिक्षा विभाग ट्रांसफर-पोस्टिंग के नये सॉफ्टवेयर की दो-तीन तक आंतरिक ट्रायल करेगा औऱ फिर ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
6 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया कि छठ से पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. शिक्षा विभाग ने लक्ष्य रखा है कि 6 NOV. से शिक्षकों से ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया जायेगा. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसमें पहले से वेतनमान पर काम कर रहे पुराने शिक्षक, बीपीएससी टीचर और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक आवेदन कर सकेंगे.
10 ऑप्शन चुनने का मौका
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया कि ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने वाले शिक्षकों को 10 ऑप्शन देने का मौका होगा. सरकार ने पॉलिसी तय कर रखी है. असाध्य रोग से पीड़ित या दिव्यांग शिक्षक अपने पंचायत में ट्रांसफर का विकल्प दे सकते हैं. महिलाओं को अपना गृह पंचायत छोड़ कर 10 विकल्प देने का मौका होगा. पुरूष शिक्षकों को अपना अनुमंडल छोड़कर 10 ऑप्शन देने का मौका मिलेगा. शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की पॉलिसी में ट्रांसजेंडर का कोई जिक्र नहीं था लेकिन सॉफ्टवेयर तैयार करते समय उन्हें भी जोड़ा गया है. ट्रांसजेंडर शिक्षक भी ट्रांसफर के लिए आवेदन दे सकते हैं.
15 दिनों का समय, करेक्शन कर सकते हैं
डॉ एस. सिद्धार्थ ने बताया कि शिक्षकों को आवेदन करने के लिए 15 दिनों का समय मिलेगा. इस दौरान उन्हें 10 ऑप्शन देकर ट्रांसफर के लिए आवेदन दे सकते हैं. 15 दिनों के अंदर उन्हें वे अपने पुराने ऑप्शन में जितनी दफे चाहे उतने दफे करेक्शन कर सकते हैं. 15 दिनों का समय पूरा होने के बाद उन्हें कोई मौका नहीं मिलेगा.
एस. सिद्धार्थ ने बताया कि शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सोमवार को लिखित गाइडलाइन जारी कर दिया जायेगा. सारे शिक्षकों से सरकार ये अपील कर रही है कि वे सारी तैयारी करके रखें. अपने ऑप्शन ढ़ूंढ़ कर रखे. ताकि ऑनलाइन आवेदन भरना आसान हो जाये.
जनवरी के पहले सप्ताह में ज्वाइनिंग
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद हमलोग सॉफ्टवेयर चलाने के लिए 10 दिन समय लेंगे. उसके बाद हमलोग शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी कर देंगे. हर हाल में सारी प्रक्रिया दिसंबर महीने में पूरी कर ली जायेगी. ताकि 2025 के जनवरी के पहले सप्ताह में शिक्षक अपने नये स्कूल में ज्वाइन कर सकें.
डॉ एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इस बार सारे ट्रांसफर शिक्षा विभाग के मुख्यालय से किया जायेगा. इसके बाद की प्रक्रिया के लिए हमने जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में स्थापना कमेटी बना दी है. अगर इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में कोई गड़बड़ी रह जाती है तो जिला स्तर पर बनी कमेटी के समक्ष उसे रखा जायेगा और वह उसका निपटारा करेगी. जैसे कि हो सकता है कि किसी स्कूल में छात्र कम हैं औऱ टीचर ज्यादा हो गये हैं. कहीं छात्र ज्यादा हैं और टीचर कम हैं. ऐसे सारे मामलों को जिला स्थापना कमेटी देखेगी.