ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

बिहार में सरेराह आपस में भिड़े दारोगा और थानाध्यक्ष, गाली दी और फिर सीने पर मुक्के से मारा; जानिए क्या है पूरी खबर

बिहार में सरेराह आपस में भिड़े दारोगा और थानाध्यक्ष, गाली दी और फिर सीने पर मुक्के से मारा; जानिए क्या है पूरी खबर

14-Aug-2024 10:19 AM

By First Bihar

BANKA : बिहार का पुलिस महकमा अब न सिर्फ अपराधियों पर एक्शन लेने के मामले में फेमस हो रहा है बल्कि अपनी आपसी कलह की वजह से भी सुर्ख़ियों में आ रहा है। यहां एक जूनियर अपने सीनियर को न सिर्फ नजरअंदाज कर रहा है बल्कि गंदी -गंदी गालियां भी दे रहा है और फिर सीने पर मुक्के से मारा। इसके बाद अब यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। 


दरअसल, बांका एसपी कार्यालय में रजौन थाना के दारोगा ऋषि राज ने आवेदन देते हुए बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। रजौन थाना के दरोगा ऋषि राज सिंह ने बताया कि वह गत 11 अगस्त रविवार को अपना ड्यूटी डायल 112 की वाहन पर बैठे थे। इस दौरान एक मारपीट की घटना का सूचना मिलने पर पुंसिया स्टेशन से दोनों पक्ष को समझा बुझाकर वापस लौट रहे थे। 


रजौन थानाध्यक्ष के मिले निर्देशानुसार कांवरियों और डाक बम की सुविधा के साथ यातायात संधारण के लिए बड़ी वाहनों को पुंसिया से जेठौरनाथ जाने वाले रोड में मोड़ने लगे। तभी वहां पहले से बाराहाट थाना के वाहन में बैठे थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने उन्हें गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम किसके आदेश से गाड़ी के रूट को डायवर्ट कर रहे हो। जिसके बाद मैंने उन्हें कहा कि वे सीनियर पदाधिकारी हैं,तमीज से पेश आएं तो बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने आग बबूला होकर गाली गलौज देते हुए कहा कि तुम कौन हो ,और मुक्का चला दिया। जोकि मेरे सीने में लगा।


वहीं, इस घटना से वह सहम गए और मामले की जानकारी अपने रजौन थानाध्यक्ष को फोन कर दिया।इस घटना से भरे बाजार में पुंसिया चौक पर उनके साथ बदसुलूकी होने से उन्हें गहरा सदमा लगा और आत्मसम्मान को भी ठेंस पहुंची।जिसके बाद बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश को उचित करवाई करने के लिए गुहार लगाई है।


इधर एसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए मामले की जांच की जिम्मेदारी बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी को सौंपा है। एसपी ने कहा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आवेदन मिला है। आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गौरतलब हो कि बाराहाट थानाध्यक्ष पर मारपीट का पहले भी आरोप लग चुका है। कुछ दिन पूर्व चोरी के आरोप में एक युवक के साथ थाना अध्यक्ष ने मारपीट की थी।