ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बेतिया में 2 बाइक की टक्कर में महिला की मौत 4 घायल, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश MUZAFFARPUR: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश, 2 दिन बाद मामले ने पकड़ा तुल, सैकड़ों लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश

बिहार में प्रेमी की शादी की खबर मिली तो उसके घर के सामने धरना पर बैठ गयी प्रेमिका, जानिये फिर क्या हुआ

बिहार में प्रेमी की शादी की खबर मिली तो उसके घर के सामने धरना पर बैठ गयी प्रेमिका, जानिये फिर क्या हुआ

12-May-2021 03:23 PM

SITAMARHI: प्रेम संबंधों में प्रेमी के धोखा देने की खबरें लगभग हर रोज आती रहती हैं. लेकिन बिहार के सीतामढी में प्रेमी के बेवफाई के बाद प्रेमिका ने जो किया उसे जानकर लोग हैरान हैं. प्रेमिका को जब प्रेमी की कहीं औऱ शादी की खबर मिली तो वह सीधे उसके घऱ पहुंच गयी. प्रेमी औऱ उसके घर वालों सब के होश उड़ गये. 


प्रेमिका का हौंसला जानिये
दरअसल ये मामला सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव  का है. सोनी कुमारी नाम की एक लडकी गांव के गोनौर राय के घर पहुंची औऱ घर के सामने धरना पर बैठ गयी. लोगों ने पूछा कि वह क्यों ऐसा कर रही है. सोनी ने बताया कि उसके साथ बड़ा धोखा हो रहा है. गोनौर राय का बेटा उसके साथ प्यार करता था लेकिन अब धोखा देकर कहीं औऱ शादी कर रहा है. वह प्रेमी के घर के आगे भूखे मर जायेगी लेकिन ये बेवफाई बर्दाश्त नहीं करेगी.


हालांकि धरना पर बैठने से पहले सोनी कुमारी ने अपने प्रेमी को मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन प्रेमी नहीं माना. वह अपने घरवालों के कहने पर ही शादी करने की जिद पर अड़ा था. इसके बाद सोनी को मजबूरन उसके घर के सामने धरना पर बैठना पड़ा. गांव वालों ने दो दिनों तक ये ड्रामा देखा. ग्रामीणों ने प्रेमी के पिता को समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन वह नही माना. सोनी कुमारी सीतामढ़ी जिले के ही डूमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव की रहने वाली है. पिछले तीन सालों से उसका प्रेम संबंध बेलहिया गांव के गोनौर राय के बेटे रवि कुमार के साथ चल रहा था. उसे खबर मिली कि रवि की शादी कहीं और तय हो चुकी है. फिर सोनी कुमारी अपने परिवार वालों से कुछ कहे बगैर घर से भाग कर सीधे प्रेमी के घर पर पहुंच गई.


पुलिस ने पकड़ा तो प्रेमी माना
दो दिनों तक युवती के धरने पर बैठे रहने के बाद रवि औऱ उसके घर वालों ने दांव खेला. रवि ने अपनी प्रेमिका को समझाया कि वह घर वालों को समझा कर शादी के लिए राजी करेगा इसलिए सोनी अपने घऱ लौट जाये. उसे बहला फुसला कर रवि उसके घऱ छोड़ने जा रहा था. जब वह सोनी कुमारी के गांव के पास पहुंचा तो ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने जब सोनी कुमारी से बात की तो उसने पूरी कहानी सुना दी. फिर ग्रामीणों ने पुलिस को खबर कर दिया.


पुलिसकर्मियों ने गाये विवाह गीत
रवि को डूमरा थाने के हवाले कर दिया गया. डूमरा पुलिस ने रवि औऱ सोनी दोनों के घर वालों को थाने पर बुलाया. दोनों के घर वालों को कहा गया कि वे प्रेमी औऱ प्रेमिका की शादी करा दें. लेकिन रवि कुमार के परिजन मान नहीं रहे थे. ऐसे में पुलिस ने सख्ती दिखायी. वैसे रवि खुद शादी के लिए तैयार था. लिहाजा महिला सिपाही गीता कुमारी, SI सोनी कुमारी, थाना मैनेजर प्रेमलता कुमारी समेत अन्य ने सोनी को दुल्हन की तरह सजाया. महिला पुलिसकर्मियों ने जमकर शादी के गीत गाए. फिर रवि और सोनी की शादी मंदिर में शादी करा दी गयी. पुलिसकर्मियों ने अपनी ओऱ से नवदंपत्ति को आशीर्वाद औऱ उपहार भी दिया.