ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के बड़े भू-माफिया पर शिकंजा: EOU की लिस्ट में राजा बाबू का पहला नाम, संपत्ति जब्त करने की तैयारी; JDU से है पुराना नाता! बिहार के बड़े भू-माफिया पर शिकंजा: EOU की लिस्ट में राजा बाबू का पहला नाम, संपत्ति जब्त करने की तैयारी; JDU से है पुराना नाता! Bihar News: इलेक्ट्रिक कार धारकों के लिए बल्ले-बल्ले, नई EV नीति से मिलेंगी ये सुविधाएं Bihar Crime News: समस्तीपुर के बीजेपी नेता हत्याकांड में शराब माफिया कनेक्शन, आरजेडी ने 'सम्राट एक्शन' उठाए गंभीर सवाल Bihar Crime News: समस्तीपुर के बीजेपी नेता हत्याकांड में शराब माफिया कनेक्शन, आरजेडी ने 'सम्राट एक्शन' उठाए गंभीर सवाल अधूरी जानकारी ने कराई बदनामी...सच आया सामने ! बिहार के 8 MLA-MLC के 'पेंशन-वेतन' विवाद पर कोषागार पदाधिकारी की सफाई, आठ नहीं, सिर्फ एक माननीय' पा रहे 65 हजार पेंशन Bihar News: सड़क किनारे लावारिश हालत में मिला युवक का लाश, जांच में जुटी पुलिस Cyber Crime: बैंकों के अधिकारियों ने ठगों के साथ मिलकर खोले फर्जी खाते, CBI ने किया गिरफ्तार ED Corruption: ED के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बनाएं आय से दोगुना अधिक संपत्ति, CBI ने की कार्रवाई Bihar Crime News: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस

नीतीश कुमार के DM में बहुरूपिया बनने की होड़ : जहानाबाद में धान पीटने लगे जिलाधिकारी, देखा-देखी दूसरे अधिकारी भी बन गये किसान

नीतीश कुमार के DM में बहुरूपिया बनने की होड़ : जहानाबाद में धान पीटने लगे जिलाधिकारी, देखा-देखी दूसरे अधिकारी भी बन गये किसान

07-Jan-2021 05:40 PM

PATNA : क्या किसी जिलाधिकारी को ये बताने के लिए कि वे अपना काम ठीक से कर रहे हैं, धान पीटने की जरूरत है. जहानाबाद में नीतीश सरकार के डीएम साहब जब गांव का निरीक्षण करने गये तो धान पीटने लगे. ये अलग बात है कि डीएम साहब के धान पीटने की सिर्फ तस्वीर खींची गयी, काम तो किसान को ही करना पड़ा. सवाल ये उठ रहा है कि क्या ऐसी ही तस्वीरों से सुशासन की इमेज बनायी जा रही है.


धान पीटने वाले डीएम
दरअसल जहानाबाद के जिलाधिकारी नवीन कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना का ग्राउंड रिपोर्ट लेने निकले थे. वे घोषी प्रखंड के कुर्रे गांव में निरीक्षण कर रहे थे. वहां खलिहान में धान की दौनी करते किसान दिखे. डीएम साहब खलिहान में पहुंचे और किसान के हाथों से धान का बोझा लेकर दौनी करने लगे. साथ में अधिकारियों का दस्ता था. निचले अधिकारियों ने देखा कि डीएम साहब धान की दौनी कर रहे हैं. वे भी धान के पौधे लेकर दौनी करने वाली मशीन के पास पहुंच गये. जहानाबाद के डीडीसी मुकुल गुप्ता से लेकर दूसरे अधिकारी इसी होड़ में शामिल हो गये. ये अलग बात है कि धान की दौनी करने वाले अधिकारियों ने सिर्फ तस्वीर खिंचवायी और निकल गये. काम तो किसान को ही करना पड़ा.


एक डीएम ने की थी सिलाई
बुधवार को ही सारण के जिलाधिकारी रेडीमेड वस्त्र निर्माण सेंटर पहुंचे थे. वहां डीएम साहब खुद सिलाई मशीन पर बैठ गये थे और सिलाई करने की कोशिश की. हालांकि इस चक्कर में कपड़ा भी खराब हो गया. डीएम साहब ने टेढ़ी सिलाई कर दी थी.


क्या ऐसे ही आयेगा सुशासन
दरअसल, विधानसभा चुनाव में चोट खाये नीतीश कुमार अपने जिलाधिकारियों को बार-बार एक्शन में आने की नसीहत दे रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से जिलाधिकारियों को बार-बार ये निर्देश दिया जा रहा है कि वे फील्ड में जायें. अब फील्ड में जा रहे डीएम कहीं किसान बनकर फोटो खिंचवा रहे हैं तो कहीं दर्जी बनकर. हालांकि सरकार के निर्देश का मतलब ये है कि फील्ड में जाकर डीएम ये जानें कि सरकारी योजनाओं की वास्तविक स्थिति क्या है. लेकिन क्या इसके लिए किसान और दर्जी बनकर फोटो खिंचवाने की जरूरत है?


राज्य सरकार के एक आलाधिकारी ने बताया कि फोटो खिंचवा रहे जिलाधिकारी जानते हैं कि उनकी तस्वीरें बड़े साहबों के पास भी पहुंचेगी. उन्हें लग रहा है कि इससे साहब खुश होंगे. सरकारी योजनाओं का हाल जानने के लिए किसान या दर्जी बनने की जरूरत नहीं है. डीएम ग्राउंड पर जाकर लोगों से बात कर लें तो हकीकत खुद ब खुद सामने आ जायेगी. वैसे अगर डीएम अगर पेयजल योजना की जांच करने गये थे तो उन्हें गांवों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे पानी को खुद पीकर देखना चाहिये था. इससे लोगों के बीच उनकी इमेज भी ज्यादा सही होती. वहीं, सरकारी पेयजल योजना की वास्तविकता का भी अंदाजा हो जाता.