ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया भारी हंगामा Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar job update: बिहार में इस बिभाग में 4500 अधिकारियों की भर्ती? आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई ,ऐसे करें आवेदन Bihar News: इस जिले से एक साथ गायब हुईं कई नाबालिग लड़कियां, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बारात में आतिशबाजी के दौरान दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख Bihar education News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी में 10 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, राजभवन के आदेश की उड़ रही धज्जियां! Bihar crime News: पटना एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Salman Khan: भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट डिलीट कर बुरे फंसे सलमान खान, फैंस ने ही लगाई क्लास Bihar Mafia Crackdown: 10 करोड़ की काली कमाई पर चला बुलडोज़र, 100 से ज्यादा माफिया पुलिस के रडार पर!

बिहार में नेताओं पर कोरोना अटैक, JDU सांसद को हुआ कोरोना

बिहार में नेताओं पर कोरोना अटैक, JDU सांसद को हुआ कोरोना

18-Jul-2020 10:42 PM

PATNA :  बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है. राजनीतिक गलियारे में कोरोना इतनी तेजी से फ़ैल रहा है कि बिहार के दर्जनों नेता इसकी चपेट में आ चुके हैं. जेडीयू के मंत्रियों के बाद अब जदयू सांसद भी इसकी चपेट में आ गए हैं. इससे पहले बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव और उनकी पत्नी भी पॉजिटिव मिल चुकी हैं.


मधुबनी में  झंझारपुर के जदयू सांसद आरपी मंडल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. प्रशासन उनके कांटेक्ट में आये लोगों की जांच में जुटी हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले जिले के एक भाजपा विधान पार्षद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.


शनिवार को जिले में 7 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 697 हो गई है. हालांकि ख़ुशी की बात ये है कि 572 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. फिलहाल मधुबनी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 123 मरीज हैं.


उधर दूसरी ओर, नौतन के विधायक नारायण प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विधायक के साथ-साथ उनका बेटा, उनकी बहु और भांजा भी संक्रमित पाए गए हैं. पश्चिम चंपारण जिले में कोरोना की रफ्तार अब भी कम नही पड़ रही है. इस जिले में कोरोना महामारी से जुड़ी हुई ताजा अपडेट ये है कि 43 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जिसमें भाजपा विधायक और उनके घरवाले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.


आज आयी कोरोना जांच रिपोर्ट के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़ कर 777 हो गयी है. बता दें कि चार दिन पहले ही लौरिया विधायक विनय बिहारी भी संक्रमित हुए थे. उनकी पत्नी भी संक्रमित मिली हैं.


दो दिन पहले पत्नी, मां और साले के साथ स्थानीय सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल में भी संक्रमण की पहचान हुई थी. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि संदिग्ध लोगों की जांच में तेजी आयी है. कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत लोगों की जांच कराई जा रही है. इससे अधिक कोरोना के मरीजों की पहचान हो रही है. संक्रमित पाये गये सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जीएमसीएच के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा.


जिले में शनिवार को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में सबसे अधिक 10 मरीज मैनाटांड़ में मिले हैं. बगहा-1 में दो, योगापट्टी में तीन, चनपटिया में दो, रामनगर में दो, नरकटियागंज में पांच, गौनाहा में एक, बैरिया में आठ, नौतन में छह व बेतिया में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मेडिकल टीम इनकी निगरानी कर रही है.