ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

‘बिहार में कब्र खोदकर हो रही शवों की चोरी’ कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में उठाया मामला, सरकार ने दिया ये जवाब

‘बिहार में कब्र खोदकर हो रही शवों की चोरी’ कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में उठाया मामला, सरकार ने दिया ये जवाब

19-Feb-2024 11:49 AM

By First Bihar

PATNA: बिहार विधानसभा में कब्रिस्तान से शवों की चोरी का मामला उठा। कांग्रेस विधायक शकील अहमद खां ने सरकार से इसको लेकर सवाल पूछा और कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने की मांग की। मामला कटिहार के कदवा में कब्रिस्तान से तीन शवों को निकालकर उसके सिर और पेट काटने से जुड़ा है।


दरअसल, कांग्रेस विधायक शकील अहमत खां ने सदन को बताया कि पिछले साल नवंबर महीने में कटिहार के कदवा में कब्रिस्तान में दफन तीन शवों को खोदकर निकाला गया, किसी के सिर काटे गए तो किसी के पेट काटे गए लेकिन ये तो अच्छ बात रही कि कोई और इस तरह की घटना न घटे इसके लेकर समाज ने मिल बैठकर सबकुछ ठीक कर लिया। सरकार की तरफ से इसपर जो जबाव आया वह आधा अधूरा है।


उन्होंने कहा कि संवेदनशील मामले को देखते हुए उस कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई जाए। इससे अधिक कुछ भी संवेनशील नहीं हो सकता कि कब्रिस्तान से तीन लाशें निकाली गई और उन्हें काटा डाला गया और अभी तक कब्रिस्तान की घेराबंदी की शुरुआत भी नहीं हो सकी है, यह लिस्ट में भी नहीं है। अगर कोई घटना घटती है तो उसपर तुरंत एक्शन होना चाहिए।


कांग्रेस सदस्य के इस सवाल का जवाब सरकार की तरफ से मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने दिया। मंत्री ने कहा कि अज्ञात लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। जिसको लेकर थाने में केस दर्ज हो चुका है। जहां तक कब्रिस्तान की घेराबंदी का सवाल है तो वहां के डीएम और एसकी के अलावा एक कमेटी है। संवेदनशीलता को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर कब्रिस्तानों की घेराबंदी होती है, लेकिन यहां चोरी का मामला है जिसकी जांच चल रही है।


सरकार के जवाब से कांग्रेस विधायक शकील अहमद संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि इससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती है। क्या वहां के डीएम और एसपी इस घटना को संवेदनशील नहीं मानते हैं? अगर वहां कोई घटना हो जाती तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेता। इस पर मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले साल 24 नवंबर को मामला दर्ज ही हुआ है..इसकी जांच चल रही है.. अगर बहुत जल्दी है तो विधायक कोष से भी कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई जा सकती है.. डीम से कहेंगे कि वे आपसे बात कर लें।