ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR POLITICS : महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी ने इस सीट पर ठोका दावा,कहा - हम हर मौसम में रहते हैं एक्टिव Priyanka Gandhi Rally: सीमांचल में फेल होगा मोदी का प्लान! पूर्णिया में प्रियंका की हुंकार; NDA के दावों की खुलेगी पोल Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वें में लागू हुई नई व्यवस्था, अब बिना ज़मीन पेपर भी मिलेगा मालिकाना हक Bihar News: मखाना बोर्ड का गठन कर इन वोटरों को साध रहे मोदी, सीमांचल को लेकर NDA का ख़ास प्लान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा

फिर पलटी मारेंगे नीतीश! CM के करीबी नेता का दावा- BJP से गठबंधन टूटना तय, RJD-कांग्रेस के साथ JDU बनायेगी सरकार

फिर पलटी मारेंगे नीतीश! CM के करीबी नेता का दावा- BJP से गठबंधन टूटना तय, RJD-कांग्रेस के साथ JDU बनायेगी सरकार

13-Jun-2021 08:59 PM

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जेडीयू नेता ने सनसनीखेज दावा किया है. जेडीयू के नेता का दावा है कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मारने वाले हैं. बिहार में जेडीयू का बीजेपी से गठबंधन टूटने वाला है औऱ नीतीश कुमार आऱजेडी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे. जेडीयू के नेता ने दावा किया है कि गठबंधन टूटना फाइनल है. कांग्रेस से बात हो चुकी है. मांझी औऱ मुकेश सहनी भी नीतीश कुमार के साथ रहेंगे, वे दोनों जायेंगे कहां.


जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह का दावा
नीतीश कुमार को लेकर ये दावा कई दफे विधायक रह चुके श्याम बहादुर सिंह ने किया है. रंगीले विधायक के तौर पर चर्चित रहे श्याम बहादुर नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं. पिछला विधानसभा चुनाव वे बेहद कम वोट से हार गये थे. हालांकि सारण क्षेत्र में वे जेडीयू के सबसे कद्दावर नेताओं में माने जाते हैं.


क्या बोले श्यामबहादुर
जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार के पीठ में छुरा भोंका है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जानबूझ कर जेडीयू के उम्मीदवारों को हरवाया. ये बात खुल कर सामने आ चुकी है. सरकार बनने के बाद भी बीजेपी नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रच रही है. इसलिए अब गठबंधन का टूटना तय है. 


समय नजदीक आ गया है
श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि गठबंधन टूटने का समय नजदीक आ गया है. दिन बहुत करीब आ गया है. अब बीजेपी औऱ जेडीयू में तालमेल रहने की हर संभावना खत्म होती जा रही है. बीजेपी चाहती है कि नीतीश कुमार को बर्बाद कर दें लेकिन नीतीश कुमार सतर्क हैं. नीतीश कुमार ने अपना रास्ता तलाश लिया है. लोग सिर्फ सही वक्त का इंतजार करें.




राजद-कांग्रेस के साथ मिलकर बनायेंगे सरकार
श्याम बहादुर ने दावा किया कि बिहार में नयी सरकार जेडीयू, राजद औऱ कांग्रेस की बनेगी.राजद-कांग्रेस के लोग नीतीश कुमार के साथ हैं. कांग्रेस का पूरा समर्थन नीतीश कुमार को है. उपर के स्तर पर बात भी हो चुकी है. समय आने पर लोगों को सब पता चल जायेगा. लेकिन ये तय है कि बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन टूटेगा औऱ नयी सरकार जेडीयू, राजद औऱ कांग्रेस की बनेगी. मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही रहेंगे.


मांझी-सहनी जायेंगे कहां
श्याम बहादुर ने दावा किया कि जीतन राम मांझी औऱ मुकेश सहनी भी बीजेपी से नाता टूटने के बाद नीतीश कुमार के साथ ही रहेंगे. दोनों का पूरा समर्थन नीतीश कुमार को है. अगर अभी कोई बयान दे रहे हैं तो देने दीजिये. दोनों जायेंगे कहां. नीतीश कुमार के साथ रहने के अलावा कोई चारा नहीं है.