ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

बिहार में कोरोना का आंकड़ा 20 हजार पार: 14 दिन में बढ़े दस हजार मरीज, लगातार कम होता जा रहा है रिकवरी रेट

बिहार में कोरोना का आंकड़ा 20 हजार पार: 14 दिन में बढ़े दस हजार मरीज, लगातार कम होता जा रहा है रिकवरी रेट

16-Jul-2020 06:36 AM

PATNA : बिहार में कोरोना ने खौफनाक रफ्तार पकड़ लिया है. बुधवार को सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार को पार कर गयी. बिहार में कोरोना के कहर का अंदाजा आंकडों से लगाया जा सकता है. शुरूआती 10 हजार केस आने में 102 दिन लगे थे लेकिन फिर सिर्फ 14 दिनों में 10 हजार मामले और सामने आ गये. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20173 हो गयी है.चिंताजनक बात ये भी है कि रिकवरी रेट लगातार कम होता जा रहा है. ये हाल तब है जब देश में आबादी के हिसाब से सबसे कम जांच बिहार में हो रही है.

बिहार में कोरोना के सबसे कम टेस्ट

बिहार में प्रति दस लाख की आबादी पर सिर्फ 2637 कोरोना टेस्ट हुए हैं. ये देश के किसी भी राज्य से कम है. केंद्र सरकार ने भी कल माना था कि बिहार में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तय किये गये पैमाने से काफी कम संख्या में जांच हो रही है. 12 करोड़ की आबादी वाले बिहार में सिर्फ 3 लाख 37 हजार टेस्ट हुए हैं. 



खौफनाक गति से बढ़ रहे मरीज

बिहार में कोरोना का पहला केस 21 मार्च को सामने आया था. मुंगेर के एक मरीज की मौत के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी. इसके 102 दिन बाद यानि एक जुलाई को सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 10 हजार के पार पहुंचा. लेकिन अगले 14 दिनों में ही दस हजार मरीज और बढ गये. सूबे में अब तक कोरोना के कारण 157 जान जा चुकी है. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में कोरोना से मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो हफ्ते में औसतन हर दिन कोरोना से 6 मरीजों की जान गई है. हालांकि, कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है उनमें ज्यादातर मरीज दूसरे गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.

लगातार कम हो रहा है रिकवरी रेट 

कोरोना के शुरूआती दौर में बिहार में रिकवरी रेट 78.5 फीसदी तक पहुंच गया था. लेकिन फिर ताबड़तोड गति से कोरोना के मरीज मिलने लगे और ठीक होने वालों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. इसके कारण रिकवरी रेट में गिरावट होने लगी है. 17 दिन में बिहार का रिकवरी रेट 11 फीसदी गिर गया है. बिहार का रिकवरी रेट 67 प्रतिशत हो गया  है. यह राष्ट्रीय औसत से चार फीसदी ज्यादा है. लेकिन विशेषज्ञ कह रहे हैं कि ये आंकडा इसलिए है क्योंकि बिहार में टेस्ट कम हुए हैं. अगर टेस्ट की संख्या बढ़ायी गयी तो रिकवरी रेट में और गिरावट होगा. 


हर 10  सैंपल में एक केस पॉजिटिव

वैसे बिहार में अब तक कुल मिलाकर 3 लाख 37 हजार 212 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 20173 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुरूआती दौर में हर 50 जांच में से एक केस पॉजिटिव मिल रहा था. लेकिन पिछले 14 दिनों की बात करें तो इस दौरान 1 लाख 8 हजार 523 सैंपल की जांच हुई और 10 हजार से ज्यादा केस मिले. यानि हर 10 सैंपल में एक केस पॉजिटिव आ रहा है. इसका मतलब यही है कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढती जा रही है.