पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
19-Jul-2022 09:52 PM
PATNA: बिहार के औद्योगिकीकरण की गति को और तेज करने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। राज्य के 54 औद्योगिक क्षेत्रों की जमीन की लीज दरें 80 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक कम कर दी गई हैं। यानी बियाडा के 54 औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग लगाना अब काफी सस्ता हो गया है।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि राज्य के औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में यह बहुत बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि बियाडा के कई औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन की दरों को युक्ति संगत बनाया गया है ताकि राज्य में उद्योग लगाना सस्ता और आसान हो।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बियाडा के जिन 54 औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन की दरें कम की गई हैं उनमें से 15 औद्योगिक क्षेत्र ऐसे हैं जहां 80 फीसदी तक उद्योग के लिए जमीन की लीज दर को घटा दी गई हैं। बियाडा के 12 औद्योगिक क्षेत्र ऐसे हैं जहां 60 फीसदी तक जमीन की कीमत कम की गई है। अन्य 12 औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग की जमीन की लीज दर 40 प्रतिशत कम की गई है जबकि 15 औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन की कीमत 20 प्रतिशत तक कम की गई है।
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में इस वक्त उद्योग के लिए शानदार माहौल है और पूरे देश से निवेशक बिहार में उद्योग स्थापित करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग के लिए जमीन की कीमत को युक्ति संगत बनाने की जरुरत महसूस की जा रही थी जिसे आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आशीर्वाद से मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है।
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री जी के हाथों निवेशकों के लिए अत्यंत आकर्षक बिहार टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी 2022 लॉच हुई है। इसके बाद बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार यानी बियाडा की कुल 74 औद्योगिक क्षेत्रों में से 54 औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन की दरें 80 फीसदी से 20 फीसदी तक कम किए जाने का ऐतिहासिक निर्णय राज्य को उद्योग क्षेत्र काफी आगे ले जाने का लक्ष्य हासिल करने में बड़ा मददगार होगा।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे पास उद्योग के लिए जमीन की कोई कमी नहीं है। बंद पड़ी चीनी मिलों की 2900 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा बियाडा को हस्तांरित किए जाने के बाद राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए बहुत बड़ा लैंड बैंक उपलब्ध है। कैबिनेट के आज के निर्णय के बाद राज्य में उद्योग की जमीन अब काफी सस्ती भी हो गई हैं।
इसलिए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरे देश के निवेशकों से अपील है कि वो बिहार आएं और निवेश करें। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा राज्य के औद्योगिकीकरण की रफ्तार को रोकने या कम करने वाली सभी बाधाओं को हम धीरे धीरे खत्म करते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आशीर्वाद से राज्य के औद्योगिकीकरण का संकल्प जरुर पूरा होगा।