Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Bihar Mango Man: बिहार के 'मैंगो मैंन', जो हैं PM Modi के हैं जबरा फैन, इनके बगीचे के आम खाते हैं प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार Bihar News: जांच का खेल..! अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम, भ्रष्टाचार का पुल दो बार गिरा, फिर भी दोषी एजेंसी, इंजीनियर बचे हैं... Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले एक दर्जन थानेदारों का थाना बदला, क्राइम कंट्रोल को लेकर SSP का एक्शन Bihar sarkari naukari: इंजीनियरों के लिए निकली सरकारी नौकरी, इस बिभाग में AEE के 24 पदों पर वैकेंसी
12-Jul-2024 03:48 PM
By First Bihar
VAISHALI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है। इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले से आ रही है जहां मॉर्निंग वॉक के लिए अहले सुबह 5 बजे निकली दो सगी बहनों को अपराधियों ने जबरन बेलोरो में बिठा लिया और अपहरण की वारदात को अंजाम दिया।
दोनों बहनों ने शोर मचाना शुरू किया तब बदमाशों ने छोटी बहन को महुआ इलाके में छोड़ दिया और बड़ी बहन को अपने साथ लेकर फरार हो गये। घटना वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र की है। जहां अपहरण की घटना के इलाके में हड़कंप मच गया। महुआ में छोटी बेटे के होने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ घर ले गये। वही बड़ी बेटी के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया। जंदाहा थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राहुल कुमार, अंकित सहनी और अमोद के खिलाफ अगवा लड़की के पिता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि जिस लड़की का अपहरण किया गया है उसकी उम्र 17 साल है जबकि अपहरण के बाद छोड़ी गई लड़की की उम्र 13 साल है। दोनों लड़की सगी बहनें हैं। सुबह 5 बजे दोनों बहन मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी तभी बोलेरो पर सवार बदमाशों ने दोनों बहनों को उठा लिया। दोनों के अपहरण की खबर तक किसी को नहीं लगी। दोनों बहनें काफी चिखने चिल्लाने लगी लेकिन गाड़ी के बाहर दोनों की आवाज किसी को सुनाई नहीं पड़ी।
दोनों के शोर मचाने के बाद बदमाशों ने छोटी बहन को कुछ दूर आगे जाकर महुआ थाने के पास उतार दिया फिर बड़ी बहन को लेकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। छोटी बेटी ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। बड़ी बेटी का मोबाइल बंद है जिससे परिजन काफी चिंतिंत हैं और पुलिस से बेटी की सकुशल बरामद की गुहार लगा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक एक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बेटी की अब तक बरामदगी नहीं होने से पूरा परिवार काफी सदमें में हैं।