ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में हिट एंड रन मामलों में 427 पीड़ितों को मिला मुआवजा, 8.35 करोड़ रुपये वितरित Bihar Politics: बिहार पहुंचे महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की भारी फजीहत, महागठबंधन का समर्थन करने पर सभा से बेईज्जत कर निकाला Bihar Politics: बिहार पहुंचे महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की भारी फजीहत, महागठबंधन का समर्थन करने पर सभा से बेईज्जत कर निकाला Bihar Politics: ‘नोटबंदी की तरह 'वोटबंदी' भी जल्दबाजी में लिया गया निर्णय’ मुकेश सहनी का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘नोटबंदी की तरह 'वोटबंदी' भी जल्दबाजी में लिया गया निर्णय’ मुकेश सहनी का बड़ा हमला Bihar News: बिहार के इस जिले में 26.61 करोड़ की लागत से पुल निर्माण को मंजूरी, व्यापार और यातायात को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के इस जिले में 26.61 करोड़ की लागत से पुल निर्माण को मंजूरी, व्यापार और यातायात को मिलेगा नया आयाम Bihar News: पूर्णिया में 25.17 करोड़ की लागत से NH-107 का होगा चौड़ीकरण-सुदृढीकरण, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: पूर्णिया में 25.17 करोड़ की लागत से NH-107 का होगा चौड़ीकरण-सुदृढीकरण, सरकार ने दी मंजूरी Bihar Politics: राहुल यादव बने छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी अध्यक्ष पशुपति पारस ने किया मनोनीत

बिहार में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, इस साल पहली बार एक साथ मिले इतने मरीज

बिहार में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, इस साल पहली बार एक साथ मिले इतने मरीज

11-Jun-2022 01:50 PM

PATNA: बिहार में मंकी पॉक्स और नोरा वायरस के खतरे के बीच अब राजधानी में कोरोना विस्फोट हो गया है। पटना में एक साथ 30 नए केस पाए गए हैं। इतने नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर अचानक से इतने मरीज कहां से आए हैं। अब यह पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित होने वाले किस इलाकों के हैं। विभाग के अफसर अब मामलों की पड़ताल में जुट गए हैं।



बताया जाता है कि बिहार में अब तक एक साथ 30 मामला 2022 में नहीं आया था। संक्रमण को लेकर बताया जा रहा है कि सब कुछ सामान्य चल रहा था और कोई मामला भी नहीं बढ़ रहा था। 24 घंटे के अंदर पटना में 30 नए संक्रमितों पाए जाने के बाद बड़ा अब स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल उठाया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद लोगो को एहतियत बरतना होगा नहीं तो मामले में बढ़ोतरी हो सकती है। 



दरअसल, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की मानें तो शनिवार को पोर्टल पर 30 नए मामले दर्ज किये गए हैं। अब इसका पता लगाया जा रहा है कि मामले कहां से आए हैं और यह कौन लोग हैं जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। बिहार में कोरोना नियंत्रण में था। हर दिन 10 या उससे कम मामले पूरे राज्य में आ रहे थे। 24 घंटे में राज्य में कुल 10 मामले आए थे। इसमें गोपालगंज में एक, जमुई में एक, कैमूर में एक, नालंदा में एक, पटना में 4 और सुपौल के साथ सीतामढ़ी में एक-एक नए मामले आए। शुक्रवार को 24 घंटे में 72607 सैंपल की जांच हुई थी। 


अब तक बिहार में कुल 830890 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 818556 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से 12256 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन यानि शुक्रवार तक राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 77 दर्ज की गई थी। पटना में 51 एक्टिव मामले हैं। अब नए 30 मामले इसमें दर्ज किए जाएंगे। पटना में अब तक 180761 लोग कुल संक्रमित हुए जिसमें 177869 लोग कोरोना को मात दिए जबकि 2841 कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अब नए मामलों को लेकर लोगों को संभल कर रहना होगा। 


इस दिन में इतने केस मिले है


  • 11 जून      30 केस
  • 8 जून        12 केस
  • 10 जून        4 केस
  • 9 जून          7 केस
  • 7 जून         8 केस
  • 6 जून         3 केस