Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक Bihar Election 2025: वोटिंग करने से पहले जरुर जान लें यह बातें, पोलिंग बूथ पर जाकर नहीं होगी कोई परेशानी Bihar Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या है टाइमिंग और रुट? Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त
07-May-2023 01:10 PM
By First Bihar
PATNA : बिहार में पुलिस पदाधिकारियों की च्वाइस अब राजनीति में बढ़ती जा रही है। खासकर आईजी और डीआईजी का पद संभालने के बाद सियासी पारी खेलने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान को लगातार पूर्व अफसरों का समर्थन मिल रहा है। दिन-प्रतिदिन उनके अभियान से जुड़ने वाले अफसरों की संख्या बढ़ती जा रही है।
दरअसल, प्रशांत किशोर की जन सुराज अभियान में कुछ दिन पहले ही 6 रिटायर्ड आईएएस जन सुराज में शामिल हुए थे और अब 12 पूर्व आईपीएस जन सुराज अभियान के साथ जुड़ गए। इन लोगों ने आज पटना स्थित जन सुराज कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की। सभी बारह पूर्व आईपीएस राज्य सरकार के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों में सेवारत रह चुके हैं। और अब पीके के अभियान से जुड़कर समाज सेवा करना चाहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पीके के अभियान में शामिल होने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारियों में कुछ डीजी स्तर, IG स्तर, DIG स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इसमें 1- जितेंद्र मिश्रा (समस्तीपुर) - सेवानिवृत्त, पुलिस महानिरीक्ष, IG, होमगार्ड, 2004 IPS बैच 2- एस के पासवान (वैशाली)- सेवानिवृत्त महानिदेशक (DG) 1979 IPS बैच 3- के. बी सिंह (सारण)- सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG)संचार. 1983 IPS बैच के अधिकारी शामिल हुए।
इसके आलावा 4 -उमेश सिंह (बेगूसराय)- सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (IG विजिलेंस, 1984 IPS बैच 5- अनिल सिंह (सुपौल)- सेवानिवृत्त पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) मुजफ्फरपुर, 2002 IPS बैच 6- शिव कुमार झा (सुपौल)- सेवानिवृत्त, पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) इकोनोमिक्स अफेयर, 2004 IPS बैच 7- अशोक कुमार सिंह (सीवान)- पुलिस महानिदेशक (DG), 1980 बिहार लोक सेवा आयोग बैच, 1999 IPS बैच 8- राकेश कुमार मिश्रा (सहरसा)- सेवानिवृत्त महानिदेशक (DG), 1986 IPS बैच 9- सी पी किरण (पटना)- सेवानिवृत्त IPS 10- मो. रहमान मोमिन (भोजपुर)- सेवानिवृत्त IPS 11- शंकर झा- सेवानिवृत्त IPS 12- दिलीप मिश्रा- सेवानिवृत्त IPS ने आज जनसुराज की सदस्ता ली है।
मालूम हो कि, प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा पर हैं। और अब तक सात जिलों, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली के तमाम गांवों में लगभग 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। और अभी 30 और जिलों में पदयात्रा होगी। जन सुराज अभियान में पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों के शामिल होने के मौके पर पूर्व आईपीएस राकेश मिश्रा ने कहा कि आज दो विचारधाराएं हमारे देश को प्रभावित कर रही हैं और दोनों विचारधाराएं आज 20-20 का मैच खेल रही हैं।
आपको बताते चलें कि, प्रशांत किशोर जनसुराज के साथ अब तक दो एमएलसी भी जुड़ चुके हैं। जनसुराज अभियान के समर्थन से अफाक अहमद सारण के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीते और एमएलसी बने। एमएलसी सच्चिदानंद राय और भाजपा के पूर्व एमएलसी भी प्रशांत किशोर के साथ जुड़े हुए हैं। आज 200 से अधिक IAS, IPS, डॉक्टर, अधिवक्ता और तमाम व्यवसायों के लोग जन सुराज अभियान से जुड़े हैं। औपचारिक रूप से जन सुराज के साथ जुड़ने की प्रक्रिया 2 मई से शुरू हुई है। आने वाले छह महीनों में, और लोग हमसे जुड़ेंगे।