Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन”
09-Sep-2021 07:54 PM
DESK: बिहार के एक शातिर चोर की सनसनीखेज कहानी सामने आयी है. देश भर में घूम घूम कर चोरी करने वाला ये चोर प्लेन से सफर कर चोरी करने जाता है. उसने देश भर में 10 शादियां कर रखी है और जगुआर जैसी मंहगी गाड़ी से अपनी पत्नियों को घूमाता है. देश के कई बड़े शहरों में चोरी की बड़ी-बडी वारदातों को अंजाम देने वाले बिहार के इस शातिर चोर की एक कहानी दिल्ली के पास गाजियाबाद की पुलिस ने खोली है.
सीतामढ़ी का शातिर चोर
हम जिस चोर का जिक्र कर रहे हैं वह बिहार के सीतामढी का रहने वाला है. गाजियाबाद पुलिस ने देश के कई शहरों में बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर इरफान के कारनामे बताये हैं. पुलिस ने इरफान की एक पत्नी गुलशन परवीन और उसके गैंग के दो साथियों को धर दबोचा है. उनके पास से एक जगुआर औऱ एक स्कार्पियों के साथ साथ लाखों के हीरे औऱ सोने के जेवरात बरामद किये गये हैं. गाजियाबाद पुलिस ने इन गिरफ्तारी के बाद चोरी के कई बड़े वारदातों की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है.
एक करोड़ के जेवर की चोरी में खुला मामला
दरअसल दिल्ली के पास गाजियाबाद के कविनगर थाने मेंस्टील कारोबारी कपिल गर्ग ने एफआईआर दर्ज करा रखी थी. उनकी कोठी से एक करोड़ के जेवर चोरी हो गये थे. उसके बाद पुलिस की विशेष टीम इस मामले की छानबीन कर रही थी. आखिरकार कवि नगर पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना का पता लगाया और उसकी पत्नी औऱ गिरोह के दूसरे सदस्यों को पकड़ लिया. पुलिस कह रही है कि गैंग का सरगना इरफान हवाई जहाज से देश के बडे शहरों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देता है. चोरी से उसने इतने पैसे कमाये हैं कि जगुआर समेत दूसरी मंहगी कारें खरीद रखी हैं. वह सिर्फ बडी कोठियों को निशाना बनाता हैं. पुलिस के मुताबिक इरफान ने देश के अलग अलग शहरों में दस शादियां कर रखी है और उसकी दस कथित पत्नियां भी चोरी की घटनाओं में उसकी मदद करती हैं.
पुलिस के हाथ नहीं आया इरफान
गाजियाबाद के सिटी एसपी निपुण अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि कपिल गर्ग की कोठी से एक करोड़ के जेवरात चोरी के मामले की छानबीन में ये चौंकाने वाली बातें सामने आयी है. गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी निवासी और चोरी के मुख्य आरोपी इरफान की पत्नी गुलशन परवीन के साथ साथ उसके गिरोह के दो सदस्यों विक्रम शाह और मो. शोएब को गिरफ्तार किया है. लेकिन गिरोह का सरगना इरफान और इमरान फरार हैं. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुआ शोएब इरफान की जगुआर गाडी का ड्राइवर है जिससे चोरी का माल ढोया जाता था. जबकि विक्रम शाह उन बड़ी कोठियों की रेकी करता था जहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.
प्लेन से सफर, 5 स्टार होटल में रहना
गाजियाबाद के सिटी एसपी ने बताया कि सीतामढ़ी के शातिर चोर इरफान पर उत्तर प्रदेश के आगरा, दिल्ली, गोवा और पंजाब के साथ बिहार समेत कई राज्यों में दो दर्जन से ज्यादा चोरी के बडे मामले दर्ज हैं. वह पहले भी जेल जा चुका है लेकिन जमानत पर रिहा हुआ और फिर से घटनाओं क़ो अंजाम देने लगा. गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि इरफान महंगी कार जगुआर कार से चलता है, हालांकि उसके कागजात उसकी पत्नी के नाम पर है. बिहार से देश के बडे शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वह हवाई जहाज से सफर करता है. वहां 5 स्टार होटल में रूकता है. इतने तामझाम वाले आदमी पर भला कोई कैसे शक करेगा.
ऐसे पकड़ में आयी इरफान की करतूत
गाजियाबाद के कविनगर थानेदार संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले दी इरफान दिल्ली से जगुआर कार से बिहार जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी गाडी का एक्सीडेंट हो गया था. लिहाजा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए उसने नयी स्कार्पियो गाड़ी खरीदी थी. गाजियाबाद में स्टील कारोबारी कपिल गर्ग के घर एक करोड की चोरी की घटना को अंजाम उसी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने ड्राइवर मो. शोएब के साथ पहुंचा था. 4 सितंबर की सुबह उसने कपिल गर्ग के कविनगर डी ब्लाक वाली कोठी में एक करोड़ की चोरी की थी. चोरी को अंजाम देने के बाद वह डासना पहुंचा और एक पेट्रोल पंप पर रुका. लेकिन उसने तेल नहीं भरवाया और उत्तर प्रदेश के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर गाड़ी दौड़ा दिया.
इरफान की गाड़ी में फास्ट टैग लगा था औऱ एक्सप्रेस वे पर उसके जरिये ही उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी का टोल टैक्स कटा. उधर पुलिस चोरी की घटना की FIR के बाद सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर का सुराग ढूंढ रही थी. उसे स्टील कारोबारी के घर के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी दिखा दी थी लेकिन नंबर नजर नहीं आया. पुलिस ने उस स्कार्पियो को ट्रेस करना शुरू किया. आखिरकार एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर उसे उस गाड़ी का नंबर हासिल हो गया. उसके बाद सारा मामला सामने आ गया. इरफान की करतूत उजागर हो गयी.
10 पत्नियों के सहारे 50 से ज्यादा बड़ी चोरी की
कविनगर थानेदार संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शातिर चोर इरफान देश भर में 50 से ज्यादा बड़ी चोरी कर चुका है. गाजियाबाद में इस चोरी से कुछ महीने पहले उसने राजनगर सेक्टर तीन की एक कोठी में भी चोरी की कोशिश की थी. वह चोरी करने में सफल नहीं हो पाया लेकिन उसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. पुलिस ने बताया कि जांच में ये पता चला कि इरफान जिन बड़े शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है वहां एक महिला को अपने जाल में जरूर फंसाता है. वह उनसे शादी करता है औऱ उनके सहारे ही अपने काम को अंजाम देता है. उसने दस से ज्यादा शादियां कर रखी हैं.