ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

बिहार में उड़ रही नाइट कर्फ्यू की धज्जियां, रातभर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे लोग, देखिये मुखिया के पति का वीडियो

बिहार में उड़ रही नाइट कर्फ्यू की धज्जियां, रातभर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे लोग, देखिये मुखिया के पति का वीडियो

29-Apr-2021 06:46 PM

By Ramesh Rai

SAMASTIPUR : पूरे बिहार में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है. बिहार सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए शाम 6 बजे से ही नाइट कर्फ्यू लगाया का ऐलान किया है. शादी विवाह के अवसर पर भी 10 बजे तक ही महज परिवार वालो को छूट दी है. लेकिन इस बीच समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के जितवारपुर निजामत गांव से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.


यह वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जितवारपुर निजामत पंचायत की मुखिया पति प्रेम कुमार यादव समेत कई लोग बार बालाओं के साथ डांस कर रहे है. इस दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंस और कोविड गाइडलाइन का पालन नही किया जा रहा है. स्टेज पर मौजूद कोई भी शख्स मास्क पहन कर नही है. वीडियो देखने से यह भी जाहिर हो रहा है कि स्टेज पर डांस कर रहे लोग नशे में है और अश्लील गाने के धुन पर खूब जमकर ठुमका लगा रहे है. 



मुखिया पति बार बालाओं के साथ उनके मुंह के नजदीक अपना मुंह सटाकर उस गाने पर ज्यादा झूम रहे है, जिसमे यह बोल था कि "मुखिया जी मन होखे त बोली..." बताया गया है कि गांव में बारात आयी हुई थी. जिसमे बार बालाओं का डांस भी आयोजित किया गया था. बिना किसी प्रशासनिक खौफ के इसमे शामिल कुछ लोग देर रात तक झूमते रहे. जबकि पुलिस प्रशासन माइकिंग कर लगातार नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर शाम 4 बजे के बाद से ही बाजार और देहात के दुकानों को भी बंद करवा रही है.


जिनके दुकान खुले नजर आते है. उनका चालान करते हुए फाइन भी काटा जाता है. कई मॉल और दुकानों को सील भी किया गया है. इस बीच इस डांस को लेकर लोगों के बीच प्रशासनिक लापरवाही की खूब चर्चा हो रही है. खासकर जब कोविड गाइडलाइन को धज्जियां उड़ाते हुए एक मुखिया पति भी नजर आ रहा है. जबकि जनप्रतिनिधियों को यह जबाबदेही सौंपी गई है कि कहीं भी सरकारी नियम की अवहेलना नही किया जाय. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की पुष्टि नही करता है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद क्या कार्रवाई करती है.