ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Elections: पटना साहिब में 107 साल की तारा देवी ने किया मतदान, पेश की मिसाल पहले चरण में बंपर वोटिंग से तेजस्वी यादव गदगद: कहा..बिहार की जनता ने बदलाव का बिगुल बजा दिया, 11 नवंबर को भी इसी तरह करें मतदान Bihar Elections First Phase: बछवारा में सबसे ज्यादा 71.22% मतदान, बेगूसराय में सबसे कम वोटिंग BIHAR ELECTION 2025: कल बिहार दौरे पर PM मोदी, औरंगाबाद और भभुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित कटिहार में कांग्रेस की सभा में बवाल: इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं पहुंचने पर बेकाबू हुई भीड़, कुर्सियां तोड़ीं और पोस्टर फाड़े Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट

बिहार के लिए हादसों का शनिवार: सड़क दुर्घटनाओं में 20 लोगों की गई जान, सीएम नीतीश ने जताया शोक

बिहार के लिए हादसों का शनिवार: सड़क दुर्घटनाओं में 20 लोगों की गई जान, सीएम नीतीश ने जताया शोक

11-Jun-2022 03:14 PM

PATNA: शनिवार का दिन बिहार के लिए हादसों का दिन साबित हुआ। अलग-अलग सड़क हादसों में 20 लोगों की जान चली गई। पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में जहां 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पटना के दानापुर में 3 लोगों की जान चली गई। इधर, जहानाबाद में कार और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि बांका में सड़क हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई। अररिया में भी बारात जा रहे दूल्हे के भाई समेत 3 लोगों की दर्दनाक हासे में मौत हो गई। वहीं शेखपुरा में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, यहां सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई जबकि जमुई में ई रिक्शा पलटने से 5 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पूर्णिया में 9 लोगों की मौत पर सीएम ने गहरा शोक जताया है और पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।


पहली बड़ी घटना पूर्णिया की है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में एक साथ 9 लोगों की मौत हो गई। घटना अनगढ़ ओपी क्षेत्र के कंजिया मिडिल स्कूल के पास की है। यहां शादी समारोह से लौट रहे लोगों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई। जिससे स्कॉर्पियो सवार 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई। इधर, पटना के दानापुर में तेज गति से आ रहे टैंकर ने तीन युवकों को रौंद डाला, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।


वहीं जहानाबाद में एनएच 110 पर पाली मोड़ के पास कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना में दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का जहानाबाद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।


बांका की बात करें तो यहां बाराहाट के लीलावरण के पास तेज रफ्तार से आ रही कंटेनर ने बौंसी की ओर से आ रही एक अल्टो कार में टक्कर मार दी। जिसमें अल्टो ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनको बाराहाट रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।


इधर, अररिया में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां बारात जा रहे दूल्हे के भाई समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना फारबिसगंज-अररिया फोरलेन के ढोलबज्जा की है। मृतक तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने तीनों को रौंद डाला। जिससे तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।


वहीं शेखपुरा में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, यहां सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। केवाला थाना क्षेत्र के बसंत गांव के पास यह हादसा हुआ है। जबकि जमुई में ई रिक्शा पलटने से 5 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लखीसराय रोड पर हुआ हादसा है। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया हादसे के शिकार हुए 9 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिवार को अविलंब 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है।