ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिहार: प्रेमी-प्रेमिका ने दिल्ली भागकर की लव मैरिज, शादी से लड़की का इनकार, बॉयफ्रेंड पर की रेप का केस

बिहार: प्रेमी-प्रेमिका ने दिल्ली भागकर की लव मैरिज, शादी से लड़की का इनकार, बॉयफ्रेंड पर की रेप का केस

04-Jun-2021 08:09 PM

By Shabnam Khan

KISHANGANJ : बिहार के किशनगंज में एक लड़की ने युवक के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया है. आरोपी युवक ने दोनों के बीच प्रेम संबंध और लव मैरिज की बात कही है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. पुलिस एफआईआर दर्ज की है. मामले की छानबीन की जा रही है.


घटना किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र की है, जहां एक मोहल्ले में शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल अभिजीत नाम का एक युवक अपनी मां और फ्रेंड के साथ एक लड़की के घर पहुंचा और उसने दावा कि लड़की उसकी पत्नी है. दोनों ने दिल्ली भागकर शादी की है और अब लड़की शादी की बात से मुकर रही है. वह अपने घर वालों के दबाव में है. इसलिए ससुराल नहीं जा रही है. अभिजीत ने कोर्ट और शादी का डॉक्यूमेंट भी पुलिस और लोगों को दिखाया है. 



लड़की को पत्नी बताकर ससुराल ले जाने आया अभिजीत उसके परिजनों के साथ हाथापाई पर उतर आया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों की मानें तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इस मामले में युवती के परिजनों का आरोप है कि जब सभी लोग घर में सोए हुए थे, तभी अभिजीत अचानक उनके घर में घुस गया और युवती के पिता के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वो लहूलुहान हो गए. 


हंगामे के बीच लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिजीत को अपने साथ थाने लेकर चली गई. अभिजीत का कहना है कि युवती से चार साल पहले उसकी शादी हो चुकी है. शादी दोनों की रजामंदी से हुई थी. लेकिन अब युवती परिजनों के दबाव में उसपर जबरन शादी करने का आरोप लगा रही है और शादी से मुकर रही है. अभिजीत ने कहा कि अगर युवती को उसके साथ नहीं रहना है, तो वो उसे तालाक दे दे. उसकी जिंदगी बर्बाद न करे. 



इधर, युवती ने बताया कि चार साल पहले युवक नशे की हालत में उसे दिल्ली लेकर चला गया था. परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद किशनगंज पुलिस टीम ने दिल्ली पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया था. किशनगंज आने के बाद उसे सात दिनों तक थाने में रखा गया और जहां युवक अभिजीत की मां ने उस पर बयान ना देने का दबाव बनाया. 



युवती की मानें तो थाने में बयान देने के बाद अभिजीत के परिजनों ने उसके परिवार के ऊपर एसटीएससी एक्ट में केस कर दिया. चार साल से मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच  ये घटना हुई है. युवती के पिता का कहना है कि अगर उनकी बेटी युवक के साथ जाना चाहे तो वे गाजे बाजे के साथ उसे भेज देंगे. लेकिन उनकी बेटी युवक के साथ नहीं जाना चाहती. ऐसे में उन्हें न्याय चाहिए.