ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

किशनगंज के जाबुल हक ने खुद को राजू मांझी बता कर महिला को प्रेम जाल में फंसाया, लंबे समय तक शारीरिक शोषण कर हो गया फरार

किशनगंज के जाबुल हक ने खुद को राजू मांझी बता कर महिला को प्रेम जाल में फंसाया, लंबे समय तक शारीरिक शोषण कर हो गया फरार

22-Mar-2021 07:31 PM

KISHANGANJ : किशनगंज के जाबुल हक ने फैक्ट्री में काम करने वाली महिला को फंसाने के लिए खुद को राजू मांझी बताया. फिर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया. अकेली महिला का शारीरिक शोषण के साथ साथ उसके पैसे भी ऐंठ लिये औऱ फरार हो गया. पीड़ित महिला किशनगंज में पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. महिला की शिकायत पर किशनगंज के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.


लुधियाना में की धोखाधडी
मामला पंजाब के लुधियाना की है. लुधियाना के एक कपड़ा फैक्ट्री में पीड़ित महिला काम करती थी. पति से अलगाव हो गया था इसलिए फैक्ट्री में काम कर जीवन यापन कर रही थी. उसी फैक्ट्री में किशनगंज के कुट्टी पंचायत के घुमबस्ती का जाबुल हक भी काम करता था. उसने महिला को अपना नाम राजू मांझी बताया औऱ उससे दोस्ती कर ली. बाद में शादी की झांसा देकर उसने महिला को प्रेम जाल में फांस लिया.


पीड़ित महिला ने बताया कि वो बेसहारा थी औऱ खुद को राजू मांझी बता रहा जाबुल हक उसे बार-बार शादी करने का भरोसा दिला रहा था. ऐसे में महिला जाबुल के झांसे में आ गई. जाबुल से प्रेमसंबंध के दौरान महिला कई बार गर्भवती हुई लेकिन जाबुल ने उसे धोखे में रखकर हर बार गर्भपात करा दिया.


पैसे लेकर भी हो गया फरार
पीडित महिला ने बताया कि पिछले 9 जनवरी को जाबुल हक उसके पैसे लेकर भी लुधियाना से फरार हो गया. उसने मोबाइल बंद कर लिया. एक महीने से ज्यादा समय तक पीडिता ने उसका इंतजार किया. जब वो नहीं लौटा तो पीड़िता उसे ढ़ूढ़ती हुई 22 फरवरी को किशनगंज के घुमबस्ती में पहुंची. वहां जाबुल के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की औऱ वहां से भगा दिया. डर कर महिला वापस लुधियाना लौटी लेकिन जाबुल फिर लौट कर वापस नहीं आया.


किशनगंज में केस दर्ज
पीड़ित महिला एक बार फिर किशनगंज आयी है. उसने किशनगंज महिला थाने में जाबुल हक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उसने जाबुल हक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर धोखा देकर भाग जाने का आरोप लगाया है. महिला थानाध्यक्ष पुष्प लता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.