Bihar Weather: सरस्वती पूजा तक बारिश का अलर्ट, बदलेगा मौसम का मिजाज jamui inter exam: सेंटर पर 5 मिनट देर पहुंचने पर दर्जनों छात्र-छात्राएं इंटर परीक्षा से वंचित, DEO ने कहा..5 मिनट क्या 30 सेकंड की देरी हुई तो नहीं मिलेगा प्रवेश फर्जी ऑनर बुक बनाकर चोरी की गाड़ियों को बेचने वाले गिरोह का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार पटना में 2 दिनों से गायब युवक की मिली लाश, सिर और आंख में गोली मारकर की गई हत्या Budget 2025: मंत्री नीतीश मिश्रा ने आम बजट का किया स्वागत, Budget को बताया विकसित भारत के संकल्प के प्रति समर्पित परीक्षा से वंचित इंटर छात्रा पहुंचीं मानवाधिकार आयोग, DEO और केंद्राधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज मकान मालिक की दबंगई देखिये: घर खाली नहीं किया तो महिला शिक्षिका को बनाया बंधक, हाथ-पैर बांधकर कमरे में किया कैद Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग ने की बड़ी तैयारी, 51 दिन के भीतर लगेंगी 15 फैक्ट्री; युवाओं को मिलेंगे नए अवसर पटना के A.N. कॉलेज की छात्रा 2 दिनों से गायब, थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज Delhi Assembly Election: बिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी, बनाए गए मतगणना प्रेक्षक,लिस्ट देखें...
07-May-2022 06:27 PM
PATNA : राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूरा मामला एक हाई प्रोफाइल परिवार से जुड़ा हुआ है। जहां एक युवती को अपनी डॉक्टर मां के प्रेम प्रसंग का विरोध करना भारी पड़ गया। युवती की मां एक बड़े IAS अधिकारी से दूसरी शादी करना चाहती है, जिसका वह विरोध कर रही थी। इसी बात से गुस्साई मां ने उसे करीब 24 घंटों तक कमरे में बंद कर दिया और इस दौरान खाना-पानी भी नहीं दिया। महिला डॉक्टर कदमकुआं इलाके की रहने वाली है जबकि सीनियर आईएएस अधिकारी बड़े पद पर तैनात हैं। 21 वर्षीय युवती ने कदमकुआं थाने में अपनी डॉक्टर मां और नाना के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
मां पर आरोप लगाने वाली युवती ने बताया कि उसके पापा PMCH में डॉक्टर थे। जिनकी 2013 में सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। जिस फ्लैट में वो रहती है वह उसके मम्मी-पापा के नाम पर है। बिहार के एक IAS अधिकारी से उसकी मां शादी करना चाहती है। शादी के बाद वह पटना में नहीं रहना चाहती। इसलिए उन्होंने मन बना लिया है कि या तो फ्लैट को बेच देंगे या फिर उसे किराए पर दे देंगे। मां को लगता है कि यहां रहकर शादी करने से समाज में बड़ी बदनामी होगी।
लेकिन उनकी बेटी मां को ऐसा करने से रोक रही है पर मां उसकी बातें मानने को तैयार नहीं है। बुधवार को इसी बात को लेकर मां-बेटी में नोकझोंक हुई थी। जिसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। लड़की ने बताया कि अगले दिन गुरुवार की सुबह 6 बजे मां ने पैकर्स और मूवर्स वाले को फ्लैट पर बुलाया और कमरे को छोड़ सारा सामान एक गाड़ी में अपने साथ ले गयी। जाने से पहले उसने कमरे के बाहर ताला लगा दिया। 24 घंटे तक वह भूखे प्यासे घर में बंद रही। युवती ने अपनी बड़ी बहन को मदद के लिए फोन किया तब जाकर बहन-बहनोई पहुंचे और उसे कमरे से बाहर निकाला गया।
बता दें कि महिला डॉक्टर की दो बेटियां हैं। जिसमें पहली बेटी की शादी उन्होंने कर दी है। पहली बेटी का ससुराल कंकड़बाग में है जबकि दूसरी बेटी अभी कुंवारी है जो पटना वीमेंस कॉलेज की छात्रा है। जिसने मां पर गंभीर आरोप लगाया है। यही नहीं उसने मां और नाना के खिलाफ कदमकुआं थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। बताया जा रहा है कि उसके नाना कनाडा में रहते हैं। मां के साथ-साथ उसके नाना ने दबाव बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन लड़की उसकी बातों को मानने को तैयार नहीं हुई। युवती का कहना है कि उसे समझाने के लिए आईएएस अधिकारी के साथ-साथ कई बड़े लोग भी आए थे लेकिन उन सभी की बातों को भी उसने नजरअंदाज कर दिया।
महिला डॉक्टर की बेटी ने खुद अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए। बेटी ने बताया कि 14 साल से मां और आईएएस अधिकारी की दोस्ती है। बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी में जब दोनों थे तब से ही अफेयर शुरू हुआ जो शादी तक पहुंच गयी। फिलहाल युवती ने अपनी मां और नाना के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करती है।