Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम
28-Aug-2024 04:41 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: बिहार के एक ई-रिक्शा चालक ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC 16) में साढ़े 12 लाख रुपये जीता है। बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले पारसमणि बैटरी से चलने वाली हवा हवाई गाड़ी चलाकर बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। फिल्मी दुनियां के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना उनका पूरा हो गया।
पारसमणि अमिताभ बच्चन से काफी प्रभावित हुए। केबीसी में जाने के बाद रातोंरात उनकी किस्मत बदल गयी। वही ब्रेन ट्यूमर बीमारी से जूझ रहे ई-रिक्शा चालक पारसमणि का इलाज अमिताभ बच्चन कराएंगे। मुंबई के लीलावती अस्पताल में पारसमणि का इलाज कराने का वादा अमिताभ बच्चन ने किया है।
बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक टोटो चालक ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। ई-रिक्शा चलाते हुए KBC के सीट तक पहुंचकर लखपति बन गये। अपनी मेहनत और विश्वास से उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। पारसमणि सिंह के लखपति बनने से परिवार में खुशी का माहौल है।
20 साल से भी अधिक समय समय से वो केबीसी में शामिल होने के लिए लगातार प्रयासरत थे और आखिरकार एक दिन उनकी मेहनत रंग लाई। कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर लखपति बनने वाले पारस मणि सिंह बीते 20 साल से केबीसी के लिए अथक प्रयास कर रहे थे और आज यह प्रयास आखिरकार रंग लाया और 12 लाख ₹50 हजार रुपए वो जीत गये।
पारसमणि सिंह बताते हैं कि वो KBC काफी दिन से टीवी पर देख रहे है। 2003 से वो इस शो में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे और बीच में कई बार कॉल भी आया लेकिन आज तक सिलेक्शन नहीं हुआ। लेकिन इस बार भगवान ने उनकी सुन ली और केबीसी में सिलेक्शन हुआ और अब इसे लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
कोरोना के समय वो बड़ी परेशानी से गुजर रहे थे। आर्थिक तंगी झेलने को वो मजबूर हो गये थे। इसी परेशानी को दूर करने के लिए वो ई-रिक्शा चलाने लगे। यही ई-रिक्शा आज उनके लिए लक्की बन गया। पारसमणि सिंह कहते है कि 2019 से लेकर 2021 तक आई कोरोना के कारण आई आर्थिक तंगी के कारण दुकान को बंद करने की नौबत आ गई और फिर उसके बाद से परिवार की मदद लेकर के एक टोटो को खरीदा और फिर शहर में उसे चलाने लगे।
इस गाड़ी से करीब 500 से लेकर 700 तक की कमाई हो जाती थी। जिससे वो परिवार का भरण पोषण करते है। इसी दौरान KBC में जाने के लिए वो लगातार प्रयासरत थे। केबीसी में शामिल होने का सपना वो देखते रहे। उन्होंने कोशिश जारी रखी और अपने मोबाइल पर लगातार सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स देखते रहे। एक दिन वो पैसेंजर को स्टेशन ले जा रहे थे तभी एक कॉल आया कि मुंबई आ जाइए आपका सिलेक्शन केबीसी में हो गया है।
फिर हम मुंबई गये और अपने सामने फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन को देखे। उनसे मिलना किसी सपने से कम नहीं था। फिर शो में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए 12.50 लाख रूपये जीत गये। इस दौरान में एक सवाल का जवाब नहीं दे पाया जिसके कारण Quit करना पड़ गया।
KBC में साढ़े 12 लाख जीतकर मुंबई से आए पारस मणि सिंह ने बताया कि कॉलेज के पढ़ाई के दौरान में ही गाना लिखने का शौक था। इस दौरान उन्होंने कई गाना लिखा। एक गाना अद्भुत टमटम गाया जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गये। पारसमणि ने अमिताभ बच्चन को इस दौरान बताया कि वो ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं। यह बात सुन अमिताभ ने उन्हें ढांढस देते हुए इस बीमारी के इलाज का सारा खर्च उठाने की बात कही। उन्होंने पारसमणि का इलाज कराने का फैसला लिया। मुंबई के लीलावती अस्पताल में अमिताभ बच्चन मेरा इलाज कराएंगे और इसका पूरा खर्च खुद अमिताभ बच्चन उठाएंगे।