Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने बगहा में जनसभा को संबोधित, कहा - “लालटेन युग खत्म, अब एलईडी का दौर है” Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी मोतिहारी में अखिलेश यादव और मुकेश सहनी की सभा: दोनों नेताओं ने एक सूर में कहा..अब NDA की विदाई तय Lakhisarai elections : लखीसराय में चुनावी गर्माहट: राजद एमएलसी अजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के बीच सड़क पर हुई भिड़ंत; जमकर हुई तू -तू मैं -मैं; राजद नेता ने उपमुख्यमंत्री के साथ किया गाली-गलौज Harish Rai Death: KGF के ‘चाचा’ हरीश राय ने हमेशा के लिए कहा अलविदा, सिनेमा जगत में शोक की लहर
28-May-2021 10:00 PM
PATNA: बिहार के डीजीपी एस के सिंघल ने सूबे के सारे पुलिस अधिकारियों को फरमान जारी किया है. डीजीपी ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि वे दहेज उत्पीडन की धारा 498A और 7 साल से कम कारावास वाले मामले में अभियुक्तों की सीधी गिरफ्तारी न करें. पुलिस अधिकारी पहले कानून को पढ़ कर संतुष्ट हो लें कि गिरफ्तारी जरूरी है तभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करें. डीजीपी ने ये आदेश सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में जारी किया है. पुलिसकर्मियों को कहा गया है कि अगर किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ न सिर्फ विभागीय कार्रवाई होगी बल्कि वे कोर्ट की अवमानना के भी दोषी होंगे.
सुप्रीम कोर्ट नाराज हुआ तो निकाला आदेश
दरअसल देश में पुलिस को बिना वारंट गिरफ्तारी का जो अधिकार मिला है उसमें साल 2010 में ही संशोधन कर दिया गया था. 2017 में फिर से बिहार पुलिस को ये निर्देश दिया गया था कि वे 7 साल से कम सजा वाले मामले में अभियुक्तों की सीधी गिरफ्तारी न करें. लेकिन बिहार पुलिस मान नहीं रही थी. अब एक बार फिर इसी महीने 7 मई को अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के रवैये पर नाराजगी जतायी है. सुप्रीम के नये फैसले के बाद बिहार के डीजीपी ने भी नये सिरे से अपने अधीनस्थों को आदेश जारी किया है.
क्या कहा है डीजीपी ने -
1. दहजे उत्पीडन की धारा 498 (ए) औऱ 7 साल से कम कारावास के मामलों में अभियुक्तों की सीधी गिरफ्तारी न करें. पहले सीआऱपीसी की धारा 41 का अध्ययन कर लें कि गिरफ्तारी जरूरी है या नहीं.
2. ऐसे मामलों में अगर गिरफ्तारी होती है तो पुलिस अभियुक्ती की कोर्ट में पेशी के दौरान ही सारा तथ्य कोर्ट में रखेंगे. संबंधित मजिस्ट्रेट जब पुलिस के कारण से संतुष्ट होंगे तभी उन्हें बंदी बनाने की मंजूरी देंगे.
3. ऐसे किसी मामले में अगर पुलिस ये समझती है कि अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी जरूरी नहीं है तो वह FIR दर्ज होने के दो सप्ताह के भीतर कोर्ट को ऐसे अभियुक्तों का विवरण भेज देगी. हालांकि अगर जिले के एसपी चाहें तो दो सप्ताह की अवधि को बढा सकते हैं.
4. डीजीपी ने कहा है कि अगर कोई पुलिस पदाधिकारी इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसे विभागीय कार्रवाई के साथ साथ कोर्ट की अवमानना के लिए दंड मिलेगा.
5. हालांकि पुलिस को ऐसे कई मामलों में अभियुक्तों को गिरफ्तार का भी अधिकार मिला है. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को कुछ महत्वपूर्ण बिंदू भेजे हैं. अगर किसी अभियुक्त पर वे लागू होते हैं तो उन्हें हर हाल में गिरफ्तार करना होगा.
6. डीजीपी ने कहा है कि अगर कोई अभियुक्त पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में कोई अपराध करता है तो पुलिस को उसे बिना वारंट गिरफ्तार करने का अधिकार है. भले ही उसकी सजा कितनी भी कम क्यों न हो.