ब्रेकिंग न्यूज़

lakhisarai girls case : फेसबुक दोस्ती से फ्लैट तक! पढ़ाई का बहाना कर घर से फरार हुई तीन नबालिग छात्रा, अब किराए में मकान से तीन पॉलिटेक्निक छात्र गिरफ्तार Nalanda road accident : नालंदा में भीषण सड़क हादसा, SH-78 पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में दो युवकों की मौत; दो गंभीर रूप से घायल Ajit Pawar plane crash : जानिए कौन थे महाराष्ट्र डिप्टी CM अजीत पवार, कहां से शुरू हुई थी राजनीतिक सफ़र; प्लेन हादसे में हुई मौत Maharashtra Deputy CM : महाराष्ट्र डिप्टी CM अजीत पवार की प्लेन क्रैश में मौत, 3 और लोगों की भी जान गई; लैंडिंग के दौरान हादसा Ajit Pawar : महाराष्ट्र के डिप्टी CM जिस विमान पर थे सवार वह हुआ क्रैश, युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी.... Bihar school News : शिक्षक अब बच्चों को पढ़ाने से पहले करेंगे ‘पाठ टीका’ तैयार, जानिए क्या है पूरा नियम; मिड डे मील में भी बढ़ेगी सतर्कता NEET student death : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : हेडक्वार्टर ने SIT से मांगा 40 सवालों का जवाब, पीड़िता के परिजनों से क्यों हो रही पूछताछ ? इसका भी मिला आंसर Bihar police controversy : दरभंगा में गालीबाज SHO का मनमौजी ! महिला डॉक्टर से बदसलूकी और गाली -गलौज का वीडियो वायरल; ड्राइवर से किया बदतमीजी Bihar news : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : डीएनए जांच से खुलेगा राज, 40 लोगों के नमूने लिये गए; इस दिन तक रिपोर्ट आने की संभावना Bihar Job News : बिहार में आठवीं पास को मिलेगा कंडक्टर लाइसेंस, परिवहन विभाग का बड़ा आदेश लागू

दरभंगा में बड़ा हादसा : नाव पर खेलते हुए एक दर्जन बच्चे पोखर में डूबे, दो की मौत, दो अन्य की हालत नाजुक

दरभंगा में बड़ा हादसा : नाव पर खेलते हुए एक दर्जन बच्चे पोखर में डूबे, दो की मौत, दो अन्य की हालत नाजुक

14-Apr-2021 05:28 PM

DARBHANGA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के दरभंगा जिले से सामने आ रही है. नाव पर खेलने के दौरान एक दर्जन बच्चे पोखर में डूब गए हैं. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. इन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना दरभंगा के प्रखंड क्षेत्र की है, जहां पोहद्दी गांव में रघु पोखर में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दो बच्चे की इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी श्रवण कुमार साहनी ने बताया कि एक नाव पर 1 दर्जन से अधिक बच्चे रघु पोखर में खेल रहे थे और उछल कूद मचा रहे थे. इसी बीच नाव बीच तालाब में डूब गया. देखते ही देखते सभी बच्चे चिल्लाने लगे और तैरने वाले बच्चे तैरकर इधर-उधर भागने लगे. 


इस बीच शोर मचाने पर और लोग तालाब पर जुट गए और डूबे हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी. जिसमें 4 बच्चे को तालाब से ऊपर किया गया, जिसमें पंकज साफी पिता राजेंद्र साफी और सरोज नायक पिता शिव कुमार नायक, भावेश साहनी पिता उमाशंकर साहनी और राजा साहनी पिता काशी साहनी शामिल था. स्थानीय लोगों की ओर से आनन-फानन में गंभीर रूप से पाए गए पंकज एवं सरोज को तत्काल डीएमसीएच भेज दिया. जबकि भवेश साहनी और राजा सहनी का इलाज स्थानीय स्तर पर की जाने लगी. लेकिन बाद में भावेश का स्थिति बिगड़ने के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया. डीएमसीएच में प्रारंभिक इलाज के बाद पंकज साफी और सरोज नायक की मौत हो गई. 


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी डीएमसीएच पहुंचकर बेहतर इलाज का भरसक प्रयास किया. दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा, थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी और अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा तालाब पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.  


उधर मृतक बच्चे का शव घर पहुंचते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक सरोज के पिता मुंबई में रहते हैं. घटना की सूचना मिलते ही वह मुंबई से घर की ओर रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक पंकज की माता स्थानीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, जो अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद सदमे में हैं.

DARBHANGA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के दरभंगा जिले से सामने आ रही है. नाव पर खेलने के दौरान एक दर्जन बच्चे पोखर में डूब गए हैं. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. इन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना दरभंगा के प्रखंड क्षेत्र की है, जहां पोहद्दी गांव में रघु पोखर में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दो बच्चे की इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी श्रवण कुमार साहनी ने बताया कि एक नाव पर 1 दर्जन से अधिक बच्चे रघु पोखर में खेल रहे थे और उछल कूद मचा रहे थे. इसी बीच नाव बीच तालाब में डूब गया. देखते ही देखते सभी बच्चे चिल्लाने लगे और तैरने वाले बच्चे तैरकर इधर-उधर भागने लगे. 


इस बीच शोर मचाने पर और लोग तालाब पर जुट गए और डूबे हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी. जिसमें 4 बच्चे को तालाब से ऊपर किया गया, जिसमें पंकज साफी पिता राजेंद्र साफी और सरोज नायक पिता शिव कुमार नायक, भावेश साहनी पिता उमाशंकर साहनी और राजा साहनी पिता काशी साहनी शामिल था. स्थानीय लोगों की ओर से आनन-फानन में गंभीर रूप से पाए गए पंकज एवं सरोज को तत्काल डीएमसीएच भेज दिया. जबकि भवेश साहनी और राजा सहनी का इलाज स्थानीय स्तर पर की जाने लगी. लेकिन बाद में भावेश का स्थिति बिगड़ने के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया. डीएमसीएच में प्रारंभिक इलाज के बाद पंकज साफी और सरोज नायक की मौत हो गई. 


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी डीएमसीएच पहुंचकर बेहतर इलाज का भरसक प्रयास किया. दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा, थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी और अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा तालाब पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.  


उधर मृतक बच्चे का शव घर पहुंचते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक सरोज के पिता मुंबई में रहते हैं. घटना की सूचना मिलते ही वह मुंबई से घर की ओर रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक पंकज की माता स्थानीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, जो अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद सदमे में हैं.