ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य

बिहार: पति और ससुर की गंदी आदत से परेशान महिला, दोनों की नीच हरकत को लेकर पुलिस में की शिकायत

बिहार: पति और ससुर की गंदी आदत से परेशान महिला, दोनों की नीच हरकत को लेकर पुलिस में की शिकायत

13-Jun-2021 08:12 PM

By AKASH KUMAR

AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकार शहर के लोग दंग रह जायेंगे. दरअसल एक ऊंचे घराने की बहू ने अपने ससुर और पति की नीच हरकत को लेकर पुलिस में शिकायत की है. पति और ससुर की गंदी आदत से परेशान इस महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. जिले के एसपी ने जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिया है. 


दरअसल पूरा मामला औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र का है. शहर के बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान के घराने की महिला ने अपने पति और ससुर पर नित्यदिन मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शहर के भखरुआ मोड़ स्थित प्रकाश वस्त्रालय घराने की बहू शालवी भारती ने अपने पति और ससुर पर अक्सर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला शालवी भारती ने पति और ससुर की इन हरकतों से तंग आकर पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. 



पीड़िता शालवी भारती ने प्राथमिकी में पति धीरज प्रकाश और ससुर आनंद प्रकाश पर मारपीट और गाली- गलौज करने का आरोप लगाते हुये कहा है कि मेरी शादी 2018 में हुई थी. शादी के बाद से आरोपितों द्वारा 15 -16 बार मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. समझाने पर भी वे नहीं मानते हैं. मायके के लोग भी आये फिर भी आरोपितों द्वारा मेरे साथ मारपीट किया गया. मैं मायके भी गयी तो वहां भी पति ने जाकर मेरे माता-पिता के साथ झगड़ा किया. माता पिता से झगड़ा करते देख वापस ससुराल आयी तो कुछ दिनों तक लगा कि सब ठीक हो गया मगर कुछ दिनों के बाद फिर से मारपीट करने का दौर शुरू हो गया. 


पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे कहीं भी जाने नहीं दिया जाता है और उसके साथ मारपीट किया जाता है. मामला प्रकाश में आने के बाद औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि दाउदनगर थाना में एक महिला द्वारा प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में उसके पति और ससुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल दोनों लोग फरार हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.