Bihar News: नामी डॉक्टर के बेटे को बचाने 4 किडनैपरों से अकेले लड़ा ड्राइवर, पेश की बहादुरी और वफादारी की अनोखी मिसाल Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन
20-Oct-2021 11:33 AM
ARARIA : नेपाल के पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा होने के कारण अररिया जिले के जोगबनी शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. नेपाल के विराटनगर से लेकर जोगबनी तक का इलाका जलमग्न हो गया है. घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पावर ग्रिड में पानी घुसने के कारण अनिश्चितकाल के लिए बिजली सेवा को भी ठप कर दिया गया है.
इन दिनों नेपाल में बहने वाली नदियां कोसी, महाकाली सहित अन्य दूसरी पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. कोसी नदी में बढ़े जलस्तर के कारण वीरपुर के कोसी बैरेज के 42 फाटक को खोल दिया गया है, जहां से 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है. इसी के कारण अचानक से जोगबनी शहर और आसपास के इलाकों में स्थित घरों में पानी घुस गया है. स्थानीय लोग ऊंचे स्थानों या सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं.
कुछ तस्वीरें भी जोगबनी शहर से आई हैं. तस्वीरों में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि बाढ़ की पानी के कारण स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को हो रहा है सुरक्षित ठिकाना ढूंढ कर परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर हैं. जोगबनी के टिकुलिया बस्ती, पटेलनगर सहित मुख्य सड़कों पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. यहां तक कि दुहबी पावर ग्रिड में पानी घुस जाने के कारण बिजली सेवा को अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया गया है. जिसके कारण विराटनगर सहित इस वितरण केंद्र से सभी फीडर को बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया है.
विराटनगर-धरान मुख्य सड़क मार्ग पर पानी के तेज बहाव को लेकर यातायात को पूर्ण रूप से ठप कर दिया गया है. बारिश और खराब मौसम के कारण विराटनगर से उड़ान सेवा भी प्रभावित हो गया है. नेपाल सरकार ने जोगबनी से सटे विराटनगर को हाई अलर्ट पर रखा है. अररिया जिला में बहने वाली परमान, बकरा,नूना, रतवा सहित अन्य पहाड़ी नदी और धार का जलस्तर अचानक बढ़ गया है.