बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
17-Aug-2023 01:05 PM
By First Bihar
ROHTASH : बिहार के रोहतास से बीते शाम पुलिस महकमे से जुड़ी एक अजीबो - गरीब खबर निकल कर सामने आयी थी। यहां एक महिला पुलिसकर्मी का ट्रेनिंग सिपाही ने नहाते वक्त वीडियो शूट कर लिया था। जिसके बाद जब महिला पुलिसकर्मी को इस बात की भनक लगी तो मामले में शिकायत दर्ज करवाई और इसको लेकर आला अधिकारियों के पास भी अपनी बात रखी। जिसके बाद अब इस मामले में रोहतास एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में आरोपी ट्रेनिंग सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही का बैरक में स्नान के दौरान पुलिस लाइन में वीडियो बनाने के मामले में प्रशिक्षु सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जब्त मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। महिला थाना में इसकी प्राथमिकी होने के बाद एसपी विनीत कुमार ने यह एक्शन लिया है।
वहीं, इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि आरोपित सिपाही सुधांशु शेखर पर अनुशासनात्मक व कानूनी कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि सिपाही के ताकझांक करने के मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपित प्रशिक्षु सिपाही फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार, महिला सिपाही जिला पुलिस बल में तैनात है। वह पुलिस लाइन स्थित बैरक के बाथरूम में स्नान कर रही थी तो उनकी नजर बाथरूम की दीवार पर रखे मोबाइल पर पड़ी।
बताया जा रहा है कि, जिला पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही का स्नान के दौरान वीडियो बनाने के मामले में एक ट्रेनिंग पुलिसकर्मी पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित ट्रेनिंग सिपाही फरार बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही जिला पुलिस में तैनात है। वह बाथरूम में स्नान कर रही थी तो उसकी नजर बाथरूम की दीवार पर रखे मोबाइल फोन पर पड़ी। इसके बाद वह शोर मचाने लगी। पीड़िता ने बताया कि वह जब बाथरूम से निकली तो उसने ट्रेनिंग सिपाही को भागते हुए देखा।
इधर, इस मामले में महिला थाने की थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल ने बताया था कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी सिपाही फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रशिक्षु सिपाही बिसैप का प्रशिक्षण ले रहा है। पीड़िता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपित सिपाही बिक्रमगंज थाना में पदस्थापित है।