Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
22-Nov-2023 09:40 AM
By First Bihar
SAPAUL : बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने छठ का प्रसाद खाने फूफा के घर आए युवक की चाकू घोंपकर मौत के घात उतार डाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अपने फूफा के घर छठ का प्रसाद खाने गए युवक की बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ये घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर लौकहा पंचायत के वार्ड संख्या एक की है। इस घटना सूचना पर पहुंची पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं, मृतक की पहचान राजदेव यादव के पुत्र रोशन कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रतापगंज थाना क्षेत्र की चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड 9 बांस चौक निवासी राजदेव यादव का पुत्र रोशन कुमार (18 वर्ष) अपने फुफेरे भाई श्रीपुर बेलही निवासी मंटू कुमार के साथ सोमवार की दोपहर लौकहा पंचायत के वार्ड एक आया था। लौकहा में मंटू की दो बुआ रहती है। मंटू अपने फुफा नंदलाल यादव के घर रौशन को लेकर छठ का प्रसाद खाने के लिए पहुंचा। शाम में मंटू अपने दूसरे फुफा के यहां चला गया। शाम लगभग सात बजे रौशन घूमने के लिए निकला। इसी बीच बदमाशों ने सुनसान जगह पर रौशन को पेट और पीठ में ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इससे रौशन गंभीर रूप से घायल हो गया।
उधर, कुछ देर के बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर खून से लथपथ रौशन पर पड़ी तो नंदलाल को इसकी जानकारी दी। इसके बाद नंदलाल अपने परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और गंभीर रूप से घायल रौशन को इलाज कराने के लिए कुनौली अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके नाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कुनौली थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुनौली थाना पुलिस इसकी जानकारी भपटियाही थाना को दी।
सूचना पर पहुंची कुनौली थाना पुलिस ने घटना की छानबीन की और त्वरित कार्रवाई करते हुए लौकहा पंचायत के वार्ड एक निवासी रंजीत कुमार, सरोज कुमार, संजीत कुमार और मृतक रोशन कुमार के साथ आए प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर बेलही निवासी मंटू कुमार को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। भपटियाही थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
इधर, इस घटना के संबधं में प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूचना पर एसपी शैशव यादव भपटियाही थाना पहुंचकर रोशन हत्याकांड में हिरासत में लिए गए चारों युवकों से पूछताछ की।