विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
21-Sep-2022 12:33 PM
By Sonty Sonam
BANKA : खबर बांका से है, जहां एक शख्स ने भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव बुजुर्ग गांव की है। यहां कारोबार के लिए ससुराल से पैसा नहीं मिलने से नाराज शख्स ने बड़े भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या की दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
मृतका की पहचान मो. सलाउद्दीन की बेटी नुसरत जहां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मो.सलाउद्दीन की बेटी नुसरत जहां का रणगांव बुजुर्ग गांव निवासी अब्दुस सद्दाम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम को स्वीकार करते हुए परिजनों ने मुस्लिम रीति रिवाज से 2010 में उनका निकाह करा दिया। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही अब्दुस सद्दाम ससुराल वालों पर कारोबार करने के लिए पैसे की डिमांड करने लगा। इस बीच नुसरत जहां ने चार बच्चो को भी जन्म दिया आरोपी अब्दुस सद्दाम पत्नी नुसरत जहां पर मायके से पैसे लाने के लिए अक्सर दबाव बनाता था। इसको लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद भी हुआ था।
विवाद को बढ़ता देख ससुराल वालों ने पैसे देकर आरोपी के लिए दुकान भी खुलवा दिया लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से आरोपी विवाद खड़ा करने लगा। इसी बीच मृतका के पिता को सूचना मिली की उसकी बेटी की मौत हो गई है। मृतका का पिता जब आरोपी अब्दुस सद्दाम के घर पहुंचा तो पाया कि चाकू मारकर उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।