ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 243 सीटों पर VIP की तैयारी, अधिक से अधिक सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: मुकेश सहनी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 243 सीटों पर VIP की तैयारी, अधिक से अधिक सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: मुकेश सहनी

24-Sep-2024 05:24 PM

By First Bihar

DARBHANGA: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है। विधानसभा की सभी 243 सीटों को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने तैयारी शुरू कर दी है। मुकेश सहनी ने बताया कि अधिक से अधिक सीटों पर वो बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। दरभंगा में आईटी सेल पदाधिकारियों और युवाओं के विशेष प्रशिक्षण शिविर के मौके पर उन्होंने यह बातें कही। मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार को 'हैप्पी इंडिंग' करना चाहिए।


विकसशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने आज दरभंगा में अपने आईटी सेल पदाधिकारियों और युवाओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पार्टी की डिजिटल सेना को सशक्त बनाना और उन्हें तकनीकी ज्ञान से लैस करना है। इस शिविर में पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी उपस्थित रहे और लोगों को अगले चुनाव की तैयारी में लगने का आह्वान किया। 


इस शिविर में लोगों को संबोधित करते है वीआईपी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आईटी क्षेत्र में हमे और मजबूत होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी प्रदेश की सभी 243 सीटों पर हो रही है। सभी पार्टी की इच्छा अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की होती है। ऐसे में हमलोग भी महागठबंधन में हैं और सब कोई मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 


पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए है। उनके द्वारा दिये गए कई बयान इसकी पुष्टि भी करते हैं। उन्हें अब हम जैसे लोगों को आशीर्वाद देना चाहिए और हैप्पी इंडिंग करना चाहिये। बिहार में काफी दिनों तक सरकार चला चुके हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा कार्यक्रम सभी जिलों में होना है। 


इस कार्यक्रम में विशेष रूप से फेसबुक और यूट्यूब जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट क्रिएशन और मॉनिटाइजेशन की प्रक्रिया पर गहन जानकारी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा, बल्कि वे समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करने में सक्षम होंगे।


प्रशिक्षण शिविर के आयोजन से युवाओं को अपने डिजिटल कंटेंट को कैसे अतिरिक्त आय का स्रोत बना सकते हैं, इसकी व्यावहारिक समझ प्रदान की जाएगी। यह शिविर निषाद समाज को सशक्त बनाने के साथ-साथ पार्टी के विस्तार और मजबूती के महाअभियान में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।वीआईपी पार्टी के नेतृत्व और सदस्यों को उम्मीद है कि इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन से पार्टी के डिजिटल अभियान को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी।