ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद की शर्मनाक करतूत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लड़की के साथ किया गंदा काम BIHAR NEWS : 15 सितंबर तक सड़क और पुल निर्माण शुरू करें ठेकेदार, वरना होगी सख्त कार्रवाई Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी पर गिरिराज सिंह का जोरदार हमला, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पर खूब बरसे बिहार में शराबबंदी लागू करने में पुलिस नाकाम, खुद शराब की दुकानें बंद करवाने का ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती SSC EXAM : नॉर्मलाइजेशन के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव, शिफ्ट बदलने पर भी नहीं होगा मार्क्स में अंतर BPSC Prelims 2025: 13 सितंबर को होगी BPSC 71वीं PT परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस; सेंटर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर

बिहार : एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक लूट की घटना, पुलिस ने किया शातिर गिरोह का पर्दाफाश

बिहार : एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक लूट की घटना, पुलिस ने किया शातिर गिरोह का पर्दाफाश

08-Feb-2022 08:34 AM

BANKA : बिहार के बांका में पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक छिनतई की घटना में शामिल अपराधी शक्ति यादव सहित उसके गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में धन्नीचक गांव का शक्ति यादव, बलूआ का छोटू पंडित, भदरार भतकुंडी का कृष्णा दास, दीपक दास, बुल्ला उर्फ सुधांशु, तुलसी कुमार राय एवं कटोरिया गांव का मु. बबलू है. 


पुलिस ने इनके पास से दो कट्टा, चार, गोली, चार चोरी की बाइक एवं 65 सौ नकद जब्त किया है. गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, अमरपुर थानाध्यक्ष सफदर अली, दारोगा विक्की कुमार सहित अन्य ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. दो साल पहले शक्ति ने रितेश कसेरा की हत्या की थी. शक्ति यादव को पुलिस ने अमरपुर बस स्टैंड चौक के समीप से कट्टा के साथ धर दबोचा था. बता दें लगभग दो वर्ष पूर्व कुख्यात अपराधी शक्ति यादव ने बस स्टैंड चौक के चाय दुकानदार रितेश कसेरा का अपहरण कर पाठकी गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी थी. 


इसके अलावा हथियार एवं शराब की तस्करी के लिए एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर रखा था. रितेश हत्याकांड में पिछले दो वर्षो से जेल में था. एक पखवारा पूर्व जमानत पर बाहर निकलने के बाद लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने लगा था. शक्ति यादव सहित उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तार से लोगों ने राहत की सांस ली है. एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरोह में दस बदमाशों की संख्या है. जिसमें से सात की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक को पहले जेल भेजा गया था. दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 


शक्ति यादव गिरोह ने बलूआ गांव के शीतला स्थान के समीप पिकअप चालक गोपाल यादव व मजदूर से लूटपाट, भरको पेट्रोल पंप में बाइक चालकों से लूटपाट, हसनपुर गांव के समीप बाइक चालक को जख्मी कर लूटपाट, बुच्ची मोड़ के समीप महादेवपुर पूरनचक गांव के संजीव कुमार एवं बांका बाबूटोला के पार्थ ठाकुर से लूटपाट, जेठौर पुल के समीप सीमरपुर गांव के जुगल किशोर शर्मा से वीडियो कैमरा सहित कई लूट की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला रखा था. एसपी ने बताया कि यह गिरोह अमरपुर सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में सक्रिय था और लगातार घटना को अंजाम दे रहा था.