Bihar News: दिवाली और छठ को लेकर पटना के लिए 7 जोड़ी नई उड़ानों की शुरुआत, हवाई सफर होगा आसान PM Modi : PM मोदी आज शुरू करेंगे ₹35,440 करोड़ की 3 मेगा योजनाएं, किसानों को बड़ी सौगात Patna News: पटना में चुनावी गहमागहमी के बीच छठ महापर्व की तैयारियां तेज, जिला प्रशासन ने कसी कमर, गंगा घाटों पर विशेष तैयारी Patna News: पटना में चुनावी गहमागहमी के बीच छठ महापर्व की तैयारियां तेज, जिला प्रशासन ने कसी कमर, गंगा घाटों पर विशेष तैयारी Bihar News: चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का बिहार दौरा, सिताब दियारा में JP को करेंगे नमन Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल
30-Sep-2021 11:44 AM
ARA : कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग के जरिए गाना गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला अचानक से सुर्खियों में आ गए थे। लॉकडाउन के दौरान जब लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे थे तो आरा शहर में तैनात दारोगा दिलीप कुमार निराला ने माइकिंग के जरिए गाना गाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। आदमी मुसाफिर है.. वाले गाने को गाते हुए दारोगा जी लोगों को जागरुक कर रहे थे कि वह कोरोना की महामारी की गंभीरता को समझें और घरों में रहें। अब वही दारोगा दिलीप कुमार निराला फरार चल रहे हैं। दरोगा जी के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है, जिसके कारण अब गिरफ्तारी से बचने के लिए वह ड्यूटी से फरार हो गए हैं।
दरअसल भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में तैनात दारोगा दिलीप कुमार निराला पर आरोप लगा है कि उन्होंने आरा में कुछ लोगों से मकान खाली कराने के नाम पर अवैध वसूली की। इसे लेकर आरा के शिवगंज निवासी विश्वनाथ प्रसाद की तरफ से नगर थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है। दारोगा दिलीप कुमार निराला पिछले कुछ समय तक आरा नगर थाने में तैनात थे लेकिन उसके बाद उनकी पोस्टिंग जगदीशपुर थाने में कर दी गई थी। अपने ऊपर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दारोगा दिलीप कुमार निराला फरार चल रहे हैं।
इस मामले में भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने कहा है कि दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ हिमांशु केस की जांच कर रहे हैं। उनके खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं दारोगा दिलीप कुमार निराला को सस्पेंड भी कर दिया गया है और विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा कर दी गई है। पुलिस फरार चल रहे दारोगा दिलीप कुमार निराला की तलाश में लगी हुई है। दरअसल शिकायतकर्ता विश्वनाथ प्रसाद की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी एक बेटी सुनीता देवी ने शिवगंज में कुछ समय पहले एक मकान खरीदा है। अर्जुन प्रसाद और दिलीप प्रसाद की तरफ से मकान में दखल नहीं करने दिया जा रहा था। तब उन्होंने नगर थाने में तैनात दरोगा दिलीप कुमार निराला से शिकायत की थी। दारोगा ने मकान खुलवाने का भरोसा दिया लेकिन यह भी कहा है कि उन्हें खर्च करना पड़ेगा। खर्च के नाम पर बीते जुलाई महीने में दारोगा दिलीप कुमार निराला को उन्होंने साढ़े 26 हजार रुपये दिए थे। तब उनके बेटे ने रकम देते हुए वीडियो भी बना लिया था।