ब्रेकिंग न्यूज़

AIMIM में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप BIHAR ELECTION 2025: बेतिया में कांग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय का विरोध, टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप BIHAR ELECTION 2025: बड़हरा से RJD ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, सिंबल मिलते ही क्षेत्र में जश्न Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Assembly Election : ऐसे होगी बुर्के-घूंघट वाली वोटर्स की पहचान, चलेगा टीएन शेषन वाला आदेश

कल नहीं लगेगा दिव्य दरबार, बागेश्वर बाबा ने श्रद्धालुओं से की हनुमंत कथा में नहीं आने की अपील

कल नहीं लगेगा दिव्य दरबार, बागेश्वर बाबा ने श्रद्धालुओं से की हनुमंत कथा में नहीं आने की अपील

14-May-2023 06:47 PM

By First Bihar

PATNA: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए आज दूसरे दिन हनुमंत कथा का समापन किया गया। अब 15 मई को लगने वाला दिव्य दरबार भी स्थगित रहेगा। बागेश्वर वाले बाबा ने श्रद्धालुओं से कथा में नहीं आने की अपील की है।


बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ है ऊपर से भीषण गर्मी है। भीड़ के कारण धूल उड़ने से लोगों को घूटन महसूस होगी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर कल दिव्य दरबार नहीं लगाने का फैसला लिया गया है।  


बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस भीषण गर्मी में करीब 5 लाख की संख्या में श्रद्धालु हनुमंत कथा को सुनने नौबतपुर के तरेत मठ पहुंचे हैं। वो कथा किसी काम की नहीं है जिससे कोई हानि हो जाए। श्रद्धालुओं की किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए दरबार को विराम रखना होगा। पांचों दिन कथा चलती रहेगी लेकिन दिव्य दरबार नहीं होगा।


 बाबा ने श्रद्धालुओं को नहीं आने की अपील की है। कहा कि सोशल मीडिया पर टीवी पर हनुमंत कथा देख और सुन लीजिएगा लेकिन नौबतपुर नहीं आईएगा। श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कथा का समापन इस अपील से किया कि आप लोग कथा सुनने नहीं आईएगा। आपलोगों इतनी संख्या में हनुमंत कथा को सुनने पहुंचे इसका उपकार हम कभी नहीं भूलेंगे।


बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इतनी भीड़ के कारण एक दो लोगों की सांस फूलने की सूचना आ रही है। जहां तक नजर आ रही है वहां धूल ही धूल है। जिसके कारण लोगों को घुटन महसूस हो रही है। आज तो रावण भी मन में कह रहा होगा कि हम से हुई भूल बिहार के पगला उड़ा रहे धूल.. यदि इसी तरह हनुमंत कथा में श्रद्धालुओं की तादाद रहेगी तो कल का दिव्य दरबार हम नहीं लगाएंगे लेकिन सामूहिक अर्जी भर लगा देंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनने आए श्रद्धालुओं से कहा कि जितने भी लोग यहां है उनसे प्रार्थना है कि कल किसी को लेकर ना आए। हमको यह अंदेशा हो रहा है कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है। इसलिए हमारी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जिसने भी ट्रेन की टिकट बुक करायी है वो वापस लौट जाए नौबतपुर में नहीं आए।