Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर Bihar News: तालाब में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा
01-Sep-2020 09:30 AM
By ANJANI
BHAGALPUR : बिहार के नवगछिया में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेलगाम हो रहे हैं और सियासतदारों द्वारा भी अपने फायदे के लिए बकायदा अपराधियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इसी क्रम में नवगछिया पुलिस जिला के खरीक प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रमुख पद को बचाने के लिए चार महिला पंचायत समिति सदस्यों का अपहरण कर लिया गया. दरअसल खरीक प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख पद के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव लिए विशेष बैठक आयोजित थी. बैठक में भाग लेने आ रही चार महिला पंचायत समिति सदस्यों को प्रखंड कार्यालय गेट के सामने से ही बोलेरो गाड़ी समेत अगवा कर लिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को मुक्त करा लिया है.
बताया जा रहा है कि खरीक प्रखंड में कुल 17 पंचायत समिति सदस्य हैं. जिन्हें प्रमुख झारी यादव के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग करना था. सभी पंचायत समिति समय प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर पहुंचे, इसी दौरान बदमाशों ने बोलेरो चालक के पास जाकर बंदूक सटाते हुए चार महिला सदस्यों को अगवा कर लिया. पंचायत समिति सदस्य राघोपुर की कंचन कुमारी, भवनपुरा पंचायत की श्यामा देवी, बिना देवी, पिंकी देवी का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी मिलते हैं प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अविश्वास प्रस्ताव लगाने वाले सभी पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.
बीडीओ के कार्यालय और पुलिस प्रशासन के सामने चार महिला पंचायत समिति सदस्यों के अपहरण पर सवाल करते हुए कुशलतापूर्वक बरामदगी की मांग करने लगे. इसकी जानकारी नवगछिया एसपी को दी गई. जिसने आदेश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए झारी यादव के तुलसीपुर घर के पास के केला बागान के बगल के घर से सभी को बरामद कर लिया गया. एसडीपीओ नवगछिया दिलीप कुमार ने बताया कि सभी महिला पंचायत समिति सदस्य को सकुशल बरामद कर लिया गया है. मामले में जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पंचायत समिति सदस्यों ने घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.गिरफ्तार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इस मामले को लेकर खरीक थाना में प्रमुख झारी यादव और उसके पुत्र समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मामले में दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मौके से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो कारतूस और एक अपाची गाड़ी बरामद किया है.