बिहार में ठंड का कहर जारी, पटना-मुजफ्फरपुर-शिवहर-लखीसराय के बाद अब सारण में भी स्कूल बंद, अब इस दिन खुलेगा विद्यालय अरवल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विवाहिता की हत्या के आरोपियों को दबोचा, कारतूस तस्करी का भी किया खुलासा पटना के बाद छपरा में बन रहा डबल डेकर रोड, डीएम और एसएसपी ने निर्माणकार्य में आ रही बाधा का लिया जायजा मुजफ्फरपुर: साले की हत्या के दोषी बहनोई को उम्रकैद, कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना सहरसा में 25 हजार का इनामी शराब कारोबारी गिरफ्तार, अब संपत्ति जब्त करने की तैयारी Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज बिहार में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, DG बने कुंदन कृष्णन डॉक्टर की पत्नी ने ससुरालवालों पर किया केस, बोली..पति नपुंसक है, हर रात बनाता है बहाना हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 24 दिसंबर को गर्डर लॉचिंग, ट्रेनों के समय में बदलाव
18-Jan-2021 07:49 AM
PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को 6 दिन गुजर चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस इस मामले में अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. बिहार के डीजीपी लगातार यह बयान दे रहे हैं कि पुलिस से अपराधियों तक पहुंच जाएगी और इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा लेकिन तकरीबन 6 टीम लगाए जाने के बावजूद अब तक के पटना पुलिस का हाथ खाली है. रूपेश कुमार सिंह की हत्या 12 जनवरी को उस वक्त कर दी गई थी जब वह पटना एयरपोर्ट से पुनाइचाक स्थित अपने घर पहुंचे थे.
हाई प्रोफाइल मर्डर केस को पुलिस अब तक ब्लाइंड केस की तौर पर देख रही है. एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एसआईटी की टीम रविवार को बेउर जेल पहुंची और वहां तकरीबन एक दर्जन से अधिक अपराधियों से पूछताछ की. पुलिस को उम्मीद थी कि बेउर जेल में बंद अपराधी रूपेश सिंह के हत्या को लेकर कोई महत्वपूर्ण जानकारी दे सकते हैं. माना जा रहा है कि पुलिस ने जेल में बंद अपराधियों को दूसरे संदिग्ध की तस्वीरें दिखाई है. इधर पुलिस रूपेश सिंह के मोबाइल की सीडीआर भी खंगाल रही है. पटना पुलिस ने रूपेश कुमार सिंह का मोबाइल फोन जांच के लिए अपने पास रखा है. उनकी पत्नी और बेटी से मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर इसे खोला गया है. अपनी हत्या के चंद दिन पहले ही रूपेश गोवा गए थे गोवा जाने और लौटने के क्रम में उनकी किन लोगों से बातचीत हुई पुलिस उनका पूरा ब्योरा तलाश रही है.
सरकार से लेकर पुलिस तक के लिए रूपेश सिंह हत्याकांड को सुनाना एक बड़ी चुनौती बन गई है. रुपेश की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए दूसरे जिलों में तैनात उन पुलिस अधिकारियों को वापस पटना बुलाया गया है जो 2 साल पहले पटना में तैनात थे. इनमें कई पुलिस अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने बड़ी वारदातों को हैंडल किया था और एसआईटी के साथ इन लोगों ने काम किया है. अब पुलिस के आला अधिकारी इन पर भरोसा कर रहे हैं. रूपेश सिंह की हत्या जिस अंदाज में की गई, जिस तरह सूत्रों ने प्लानिंग के साथ उनकी हत्या की उसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी साजिश के पीछे कौन लोग शामिल हैं.