ब्रेकिंग न्यूज़

Media Advisory: रक्षा मंत्रालय की मीडिया को सख्त चेतावनी, मत करें यह काम वरना भुगतना पड़ेगा अंजाम Bihar Co: महिला CO के खेल को DM ने पकड़ लिया, शिकायत के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लिया यह एक्शन Bihar education department: , मौत के दो साल बाद भी नहीं मिली शांति! बिहार में शिक्षा विभाग ने मृतक से मांगा स्पष्टीकरण! Bihar News: वीडियो कॉल पर बात करते-करते छात्रा ने दुनिया को कहा 'अलविदा', जांच में जुटी पुलिस Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी की वापसी, लू का कहर शुरू; कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी Saidpur hostel: पटना के सैदपुर हॉस्टल में गोलीकांड, नवादा के छात्र की मौत — फिर सवालों के घेरे में छात्रों की सुरक्षा Viral Letter: बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का यह शिक्षक, ACS सिद्धार्थ से मांगी इजाजत Family dispute and misuse of law: सिर्फ बदला या कुछ और...क्यों महिलाएं दर्ज करवा रही हैं झूठे केस? सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की देश भर में गूंज... पाकिस्तान पर हमले की रात जन्में 13 नवजातों को मिला यह देशभक्ति से जुड़ा नाम India Pakistan: अब कर्जा लेकर जंग लड़ेगा भिखारी मुल्क, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने फैलाया कटोरा, 2 दिन में ही निकल गई हेकड़ी

ससुर ने किया दामाद का मर्डर, रोते-रोते SP के पास पहुंची बेटी, बोली- हत्यारे पिता को गिरफ्तार कीजिये

ससुर ने किया दामाद का मर्डर, रोते-रोते SP के पास पहुंची बेटी, बोली- हत्यारे पिता को गिरफ्तार कीजिये

06-Mar-2021 08:45 PM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI : बेटी की लोव मैरिज शादी से नाराज एक टीचर ने अपने ही दामाद को मौत के घाट उतार दिया. तीन साल पहले उसकी बेटी ने भागकर शादी की थी, इससे वह बहुत ही गुस्से में था. पति की हत्या के बाद रोती-बिलखती बेटी शनिवार को एसपी अवकाश कुमार के पास पहुंची और उसने हत्यारे पिता की गिरफ़्तारी की मांग की. इस दौरान उसने एसपी को मुफ्फसिल थाना प्रभारी राजबिंदु प्रसाद के साथ पिता की तस्वीर दिखाकर सवाल भी उठाया और कहा कि पिता उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार कीजिये. 


गौरतलब हो कि बीते दिन बेगूसराय के मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरदिया गांव में प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने अपने दामाद को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की गई इसी से नाराज होकर आज मृतक इम्तियाज के पत्नी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर एसपी कार्यालय न्याय के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मेरे पति को मेरे पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी गई उसके बाद से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और मेरे पिता के द्वारा बार-बार धमकी दे रही है कि तुम को भी गोली मार देंगे. पुलिस हत्यारे को नहीं गिरफ्तार कर रही है. 


पीड़िता ने कहा कि अगर हत्यारे पिता को नहीं गिरफ्तार किया गया तो हम सब परिवार यही एसपी कार्यालय में आकर अपना आत्मदाह कर लेंगे।बेगूसराय बीते 4 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में ससुर ने ही अपने  दामाद मो.इम्तियाज की निर्मम हत्या करवाई थी. जिसके बाद बेटी सादिया परवीन ने अपने हत्यारा पिता मो.ओरेंजेब के  थाना प्रभारी राजबिंदू के साथ तस्वीर लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. जहां पुलिस द्वारा हत्या जांच में हो रही कोताही पर थाना प्रभारी पर मिलीभगत का आरोप लगाई. साथ ही बेटी सादिया परवीन कही कि मेरे बाप का पुलिस से सांठ गांठ है. जिसके वजह से जांच में कोताही बरती जा रही है.


एसपी कार्यालय में एसपी नहीं रहने पर सादिया परवीन से एसपी अवकाश कुमार से मुलाकात नहीं हो पाई. वही इस पुलिस के रवैया से वहां के स्थानीय ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि हत्या के एसपी अवकाश कुमार ने कहा था कि पर्सनल खुन्नस की वजह से टीचर ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.