केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स
04-Sep-2020 09:45 PM
By Jitendra Kumar
BEGUSARAI : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता टिकट के लिए दावा कर रहे हैं. बिहार में पप्पू यादव की पार्टी एकमात्र ऐसा दल है, जिसने सबसे पहले इसकी घोषणा कर दी है कि इसबार के चुनाव में आखिरकार किस व्यक्ति को वो टिकट देंगे. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बेगूसराय के पांच विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शुक्रवार को एक लिस्ट जारी करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र संख्या- 141 चेरिया बरियारपुर से कुशवाहा, 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से यादव या अन्य, 144 मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से भूमिहार, 146 बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से मारवाड़ी तथा 147 बखरी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से तांती समुदाय के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेंगे.
पप्पू यादव की ओर से की गई घोषणा के बाद सूत्र बताते हैं कि चेरिया बरियारपुर से डॉ. एस. कुमार (सुमित कुमार), मटिहानी से दिलीप सिंह, बेगूसराय से राजेश हिसारिया तथा बखरी से प्रखंड प्रमुख तुलसी तांती जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. तेघड़ा के भी प्रत्याशी का फाइनल जल्दी हो जायेगा.
पप्पू यादव द्वारा किए गए इस घोषणा के बाद अब कुछ दल अपने प्रत्याशियों के नाम में फेरबदल कर सकते हैं, इसकी पूरी संभावना है. दूसरी ओर शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी युवा शक्ति के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का स्वागत समारोह चेरिया बरियारपुर में आयोजित किया गया. मौके पर डॉ. एस. कुमार समेत तमाम नेताओं ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा.
जाप नेताओं ने कहा कि सरकार वोट लेने के लिए सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है. कोरोना के डर से सत्ताधारी दल के नेता लोगों से मिलने तक नहीं आ रहे हैं. जबकि पप्पू यादव गांव-गांव घूमकर लोगों का दुख-दर्द साझा कर रहे हैं, उनकी सहायता कर रहे हैं. जिससे लोगों का जाप के प्रति विश्वास बढ़ा है. काम धंधा बंद होने के बाद घर बैठे परेशान हो रहे लोगों को सिर्फ पांच किलो राशन देने से क्या होगा. चुनाव में सरकार को अपनी नाकामी का भी हिसाब देना होगा.