Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका
14-Sep-2022 12:51 PM
PATNA : बेगूसराय गोलीकांड को लेकर सरकार की हो रही फजीहत के बाद पुलिस मुख्यालय ने मोर्चा संभाल लिया है। बिहार पुलिस के एडीजी जीएस गंगवार ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर पुलिस मुख्यालय की नजर है और गोलीकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि मामले में जिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
एडीजी जीएस गंगवार ने कहा कि बेगूसराय में हुए गोलीकांड की जांच के लिए पुलिस टीम लगातार काम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जगह-जगह पुलिस बल को अलर्ट कर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एडीजी ने बताया की शुरूआती जांच में पता चला है कि अपराधी बाइक पर सवार हैं और उनके द्वारा गोलियां चलाई गई है। किसी खास व्यक्ति को मारने का उनका कोई उद्देश्य सामने नहीं आया है। किसी तरह के हत्या,लूट या डकैती जैसी घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया हो, ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गोली लगने से जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज कराया जा रहा है। घायलों में से 8 लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। गश्ती दल के सात पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है। उनके द्वारा मामले में लापरवाही बरती गई है, अगर वे अपने काम के प्रति सजग होते तो भागते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती थी। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्या लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है।