Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
18-Apr-2022 07:05 PM
PATNA: पटना के राजीव नगर इलाके में ठगी का एक मामला सामने आया है। जहां बाइक से आए दो शातिर ठगों ने 55 साल की महिला को अपना शिकार बनाया है। दोनों अपराधी महिला से सोने की चेन और कंगन लेकर फरार हो गया और महिला देखते ही रह गयी। गहने की कीमत पौने दो लाख रुपये बतायी जा रही है।
बर्तन चमकाने वाले ठग ने आभूषण चमकाने के नाम पर इस तरह की ठगी की जिसकी चर्चा इलाके में खूब हो रही है। खुद को ठगा महसूस कर रही पीड़िता ने जब इसकी जानकारी अपने पति को दी तब उन्होंने राजीव नगर थाने जाकर इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। दो में से एक ठग की तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी है। इस ठग से सावधान रहे और यदि यह शातिर कही भी दिखे तो इसकी तुरंत सूचना राजीव नगर थाना पुलिस को दें।
बर्तन चमकाने के नाम पर साबुन कंपनी का प्रचार कर रहे दो शख्स ने एक महिला से कीमती गहने लेकर फरार हो गया। पीड़िता विनीता रंजन राजीव नगर इलाका के रोड नंबर 16 में रहती हैं। बताया जाता है कि सुबह 11 बजे के आस-पास दो ठग बाइक से साबुन का प्रचार करने आया हुआ था। साबुन का प्रचार करने के दौरान शातिर ठगों ने बताया कि यह लिक्विड बहुत काम की है इससे बर्तन के साथ-साथ सोना और चांदी भी चमका सकते हैं।
शातिरों ने महिला को पहले भरोसे में लिया उनसे एक कटोरे की मांग की और कुछ देर में लोटा मांगने लगा। कटोरा और लोटा चमकता देख महिला भी हैरान रह गयी और उसकी बातों पर धीरे धीरे विश्वास करने लगी। फिर दोनों ठगों ने उनसे पायल मांगा और उसे भी चमका दिया। जिसके बाद महिला के हाथ में कंगन और सोने की चेन को देखकर ठगों ने इसे भी साफ कराने की बात कही।
महिला अब पूरी तरह से शातिर ठगों के झांसे में आ गयी। उसने कंगन और सोने की चेन उतारकर दे दिया जिसके बाद ठगों ने उसे एक बर्तन में डाला और गर्म पानी की मांग की। महिला जब गर्म पानी लाने किचेन में गई तब तक दोनों ठग बाइक स्टार्ट कर नौ दो ग्यारह हो गया। जिसके बाद महिला को यह ऐहसास हो गया कि वह ठगी गयी है।
आनन-फानन में उसने अपने पति को इसकी सूचना दी। थाने पहुंचकर पीड़िता के पति ने घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने शातिर ठगों की खोजबीन शुरू की लेकिन अब तक दोनों पुलिस के गिरफ्तर से बाहर है। दो में से एक ठग की तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी है। इस ठग से सावधान रहे और यदि यह शातिर कही भी दिखे तो इसकी तुरंत सूचना राजीव नगर थाना पुलिस को दें।