Bihar News: चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का बिहार दौरा, सिताब दियारा में JP को करेंगे नमन Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका
26-Sep-2024 06:32 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार के दो युवकों की पिटाई पश्चिम बंगाल में किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद इसे लेकर राजनीति तेज हो गयी है। एक ओर जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर नजर आए तो वही राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी लगे हाथों ममता बनर्जी को फोन लगा दिया।
वायरल वीडियो को देखने के बाद लालू ने ममता बनर्जी से दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दो बिहारी युवकों के साथ बदसलुकी की गयी उनके साथ बंगाल के लोगों ने मारपीट की। जिसे लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गयी है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वही ममता बनर्जी ने लालू और तेजस्वी को बिहारियों के साथ मारपीट मामले में दोषियों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का बताया जा रहा है। जहां परीक्षा देने के लिए दो युवक बिहार से पहुंचा था। जब दोनों युवक गेस्ट हाउस में रुके हुए थे तभी स्थानीय शख्स ने युवकों के साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि बिहार से लोग फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर एसएसबी की परीक्षा देने आता हैं और बंगाल के युवाओं की नौकरियां छीन लेता हैं। पिटाई करने वाला शख्स पहले बंगला में युवक से बातें कर रहा था। उसकी बात बिहार के युवक को समझ में नहीं आ रही थी कि वो क्या बोल रहा है।
स्थानीय शख्स बंगाल के किसी संगठन से जुड़ा हुआ है। जिसने बिहारी युवकों से अभद्र व्यवहार किया। युवक के साथ मारपीट करने लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं दूसरी ओर बेगूसराय के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केवल बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?
पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट किए जाने की घटना पर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताई है और ममता बनर्जी के साथ साथ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है। इस घटना पर सवाल उठाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने रोहिंग्या मुसलमानों के लिए रेड कारपेट बिछा रखा है।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की स्थिति आज बद से भी बदतर हो चुकी है। बंगाल में जहां रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट बिछाए जा रहे हैं तो वहीं बंगाल पहुंचे बिहारी अभ्यर्थियों के साथ बदसलूकी की जा रही है और इन सब बातों के सामने आने के बाद भी राहुल गांधी, तेजस्वी यादव एवं ममता बनर्जी जैसे लोग चुप बैठे हैं। आज उन्हें इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि बंगाल खुद एक अलग देश है या भारतवर्ष का अंग है।
उन्होंने कहा कि बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश की जा रही है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि बंगाल पहुंचे बिहार के अभ्यर्थी जब एक कमरे में ठहरे हुए थे, उसी वक्त कुछ लोगों ने उन पर बिहारी होने का आरोप लगाते हुए उनके सर्टिफिकेट फाड़ दिए गए थे और उनके ऊपर बंगाल से बाहर जाने का दबाव बनाया गया था। वीडियो सामने आने के बाद गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताई है। गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो पोस्ट कर लिखा कि “बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट, क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं हैं।”