Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम आर्थिक अपराध इकाई की ताबड़तोड़ छापेमारी: बैंक कर्मी भवेश कुमार सिंह पर आय से संपत्ति का आरोप Vijay Kumar Sinha : "हम भौकाल नहीं बनाते, सीधे एक्शन लेते हैं: विजय सिन्हा बोले—अब प्रखंड अधिकारियों से बहस नहीं करें, हर हफ्ते मैं खुद सुनूंगा शिकायत" झूठे मुकदमों पर सख्त कानून बनाने की मांग: BJP सांसद रवि किशन ने संसद में उठाई बेगुनाहों की आवाज Bihar Magahi Event : बिहार में पहली बार आयोजित होगा ‘मगही शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता’, विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम Bihar Teacher News: बिहार के 73 हजार शिक्षकों को बड़ा झटका, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र; जानिए.. Bihar Teacher News: बिहार के 73 हजार शिक्षकों को बड़ा झटका, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र; जानिए.. Bihar education news : बिहार में अब शाम को होगी ऑनलाइन स्मार्ट क्लास, केजीबीवी के हॉस्टलों में छात्राओं के लिए शुरू हुई खास डिजिटल व्यवस्था Rashtriya Lok Morcha : RLM के विधायक ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ खोला मोर्चा,कहा - नेतृत्व की नीयत धुंधली हो जाए तो ...
12-Jun-2024 07:30 AM
By SANT SAROJ
SAPAUL : बिहार में सड़क हादसे के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला सुपौल जिले से आया है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। NHE 327 में मेन रोड खादी भंडार के पास बालू लदे 18 चक्का वाले ट्रक और सवारी लदे एक ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि ऑटो सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हैं।
वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बालू लदे ट्रक बीआर- 50/जी 9373 और सवारी से भरे ऑटो बीआर- 50/पी 1259 की इतनी जोरदार टक्कर हुई कि जिसमें ऑटो के परचखे उड़ गए। एक महिला की लाश ऑटो में ही अटक गई। वहीं अन्य दो की लाशें ऑटो के दोनों ओर, जबकि एक की लाश ट्रक के चक्के में दब हुई थी।
इस घटना में मृतक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के एक ही पंचायत महेशुआ निवासी के रूप में हुई है। मृतकों में दो महिलाओं की पहचान ममता देवी और बिजली देवी के तौर पर हुई है। वहीं 56 साल के सियाराम शर्मा और ऑटो चालक राम गोविंद पासवान की भी दुखद मौत हो गई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब बालू लदा ट्रक पिपरा से त्रिवेणीगंज बाजार की ओर आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा जदिया से आ रहा सवारी भरा ऑटो की बीच सड़क में ही आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो में सवार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विपिन कुमार, अंचल निरीक्षक सत्यनारायण राय, प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पहले थाना ले गए। जहां शवों का पंचनामा कराकर उसे मोर्चरी एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक और क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है।