ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

बाहुबली शहाबुद्दीन के खिलाफ बहस समाप्त, जिस कॉलेज में पढ़ा, उसी कॉलेज में DSP के साथ मारपीट करने का आरोप

बाहुबली शहाबुद्दीन के खिलाफ बहस समाप्त, जिस कॉलेज में पढ़ा, उसी कॉलेज में DSP के साथ मारपीट करने का आरोप

29-Jan-2021 10:08 PM

PATNA :  शुक्रवार को राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली मो. शहाबुद्दीन से जुड़े एक मामले में अभियोजन पक्ष की बहस समाप्त हुई. 20 वर्ष पहले साल 2001 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान डीएवी कॉलेज कैंपस में डीएसपी संजीव कुमार के साथ हुई मारपीट से जुड़े मामले में कोर्ट में बहस हुई. 


शुक्रवार को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आरएस पांडेय की अदालत में राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ अभियोजन पक्ष की बहस समाप्त हो गई. कोर्ट ने इस मामले में बचाव पक्ष के बहस के लिए डेट निर्धारित किया है. इसी कोर्ट में विशेष सेशन न्यायाधीश एके झा की अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े मामले की सुनवाई हुई. इस मामले के शेष गवाहों पर अदालत ने गवाही हेतु समन जारी करने का निर्देश दिया गया है.


आपको बता दें कि बाहुबली नेता मोहम्‍मद शहाबुद्दीन का जन्‍म सीवान जिले के प्रतापपुर में 10 मई 1967 को हुआ था. अपने गांव प्रतापपुर स्थित स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद शहाबुद्दीन सीवान चले आये थे. फिर उन्होंने सीवान के डीएवी कॉलेज अपना नाम लिखवाया और इसी कॉलेज से उन्होंने स्‍नातक किया. ग्रेजुएशन के बाद शहाबुद्दीन ने इसी कॉलेज से राजनीति शास्‍त्र में एमए भी किया और पिछले 20 सालों से इसी डीएवी कॉलेज में परीक्षा के दौरान डीएसपी संजीव कुमार के साथ मारपीट करने का मुकदमा उनके खिलाफ चल रहा है.


आपको बता दें कि 20 वर्ष पहले साल 2001 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान डीएवी कॉलेज कैंपस में डीएसपी संजीव कुमार के साथ मारपीट हुई थी. दरअसल प्रशासनिक व्यवस्था की देखरेख पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार कर रहे थे. इस दौरान डीएवी कॉलेज परिसर में परीक्षा के समय जांच के क्रम में पुलिस पदाधिकारियों से शहाबुद्दीन की किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. 


पुलिस के अनुसार वहां मौजूद पदाधिकारियों के साथ मारपीट तक की नौबत आ गई थी.  पुलिस ने मामले को लेकर शहाबुद्दीन सहित उसके कुछ अन्य साथियों को अभियुक्त बनाते हुए नगर थाने में एफआइआर दर्ज की थी. इसी घटना के बाद दारोगा राय कॉलेज में भी जांच के क्रम में मजिस्ट्रेट के साथ विवाद हुआ था.