Bihar election 2025 : 16 मंत्रियों की साख दांव पर, हर बूथ पर मतदाताओं में दिख रहा उत्साह; फर्स्ट वोटर बनने की मची होड़ Bihar Election 2025: गिरिराज सिंह ने वोटिंग करते ही मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा - हर बुर्का पहने लोगों की हो जांच, सिन्हा ने भी किया मतदान Bihar News: बिहार का AQI रेड जोन में पहुंचा, अगले 3 दिन कुछ ऐसा रहेगा राज्य का तापमान Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान में इतनी महिला उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, 18 जिलों के कितने पोलिंग बूथ पर हो रही है वोटिंग? Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू, सम्राट और गिरिराज के अलावा BJP के कई सीनियर लीडर ने किया मतदान; पहली बार पोलिंग बूथ मिल रही यह सुविधा Bihar Election 2025 :बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में बाहुबली नेताओं के बीच रोमांचक मुकाबला, मोकामा और दानापुर सीटें प्रमुख Bihar Election 2025: बिहार में शुरु हुआ मतदान, आपके भी बूथ पर हो रही गड़बड़ी, तो ऐसे करें शिकायत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, बूथ पर दिख रही है भारी भीड़ Bihar Election 2025: दोनों उपमुख्यमंत्रियों की साख दांव पर, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की प्रतिष्ठा बनी चुनौती; तेजस्वी के भी भविष्य का होगा फैसला Bihar Election 2025: पहले चरण में आधे बिहार की किस्मत आज EVM में बंद होगी, 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा शुरू
19-Feb-2023 06:39 PM
By First Bihar
PATNA: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुले मंच से एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को बहरूपिया से सावधान रहने की जरूरत है। बहरूपिया मीठा-मीठा बात करेगा, वोट लेगा और गायब हो जाएगा। देश की सरकार चला रहे लोग नहीं चाहते हैं कि अंतिम पायदान पर बैठे लोग मुख्यधारा में आएं लेकिन 2024 में बिहार तय करेगा कि देश पर कौन राज करेगा।
दरअसल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रविवार को पटना में आयोजित रविदास जयंती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि आज देश में जो हालात हैं ऐसी हालत में संविधान और लोकतंत्र को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है। सभी को साथ मिलकर देश के लोकतंत्र को बचाना होगा। देश में जहां सांप्रदायिक शक्तियां काबिज हो गई हैं, वहां लोग चाहते हैं कि सामाजिक न्याय की बात हो।
तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि न्याय को ये लोग मानते नहीं है। देश की सरकार नागपुर से संचालित की जा रही है। देश में जो लोग सरकार चला रहे हैं वे लोग नहीं चाहते हैं कि अंतिम पायदान के लोग मुख्यधारा में आएं। देश की सत्ता में बैठे लोग विपरीत सोच के हैं, उनकी सोच ही अलग है। उनकी सोच है कि चंद लोग राज करेगा बाकी सब गुलामी करेगा। बहरूपिया जब सामने आ जाए तो सावधान रहने की जरूरत है, मीठा-मीठा बात करेगा, वोट लेगा और गायब हो जाएगा। भाजपा के लोग देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बिहार में हमलोगों ने मजा चखा दिया।
बीजेपी के लोग जनता में झूठा भ्रम फैलाकर सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं। आज जब बिहार की सरकार काम कर रही है तो बीजेपी के लोग बोलते हैं कि जंगलराज वापस आ गया। तेजस्वी ने कहा कि आखिर ऐसी कौन सी जादू का छड़ी थी कि रातों-रात बिहार में जंगलराज हो गया और उनके राज में कौन सा राज था। हम सब लोगों को सावधान और मजबूत रहने की जरूरत है, अगर सबका साथ मिला तो बीजेपी को 2–3 सीट से ज्यादा होने नही देंगे। 2024 में बिहार तय करेगा कि देश में किसका राज होगा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों से जो 10 लाख नौकरी का वादा किया है उसे जल्दी ही पूरा करेंगे, कुछ ही दिनों में काफी संख्या में बहालियां होने वाली है।