जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
08-Oct-2023 05:52 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार में 7 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद ना तो पीने वाले सुधर रहे हैं और ना ही इस अवैध धंधे से जुड़े लोग अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। पुलिस आए दिन कार्रवाई करती है और शराब तस्कर पकड़े भी जा रहे है। इसी क्रम में बेगूसराय रेलवे स्टेशन से दो शराब तस्करों को जीआरपी और एएलटीएफ की टीम ने पकड़ा है।
जैसे ही ये दोनों तस्कर ट्रेन से उतरे उन्हे गिरफ्तार किया गया। रविवार को हुई इस कार्रवाई में इनके पास से दो अटैची और दो थैला बरामद किया गया। जब छापेमारी टीम ने अटैची और थैले को खोला तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। दोनों तस्करों के पास से 180 एमएल विदेशी शराब का 192 पीस ट्रेटा पैक बरामद किया गया है।
जीआरपी और एएलटीएफ सहरसा की टीम को रविवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने दो शराब तस्कर को ट्रेन से उतरते ही दबोचा। दोनों तस्कर 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे थे। गिरफ्तार तस्करों में एक मधेपुरा और दूसरा खगड़िया का रहने वाला है। शराब तस्करों की पहचान मधेपुरा के साहूगढ़ भगवानपुर निवासी 20 वर्षीय बिट्टू कुमार और खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय रामसागर यादव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अमरनाथ एक्सप्रेस में एएलटीएफ की टीम गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों की तलाश में थी। तभी ट्रेन बेगूसराय स्टेशन पहुंच गई। इधर एएलटीएफ की टीम जीआरपी से इस ऑपरेशन को लेकर लगातार संपर्क में थी। प्लेटफार्म नंबर दो पर अमरनाथ एक्सप्रेस के रुकने के बाद जनरल बोगी से दोनों तस्कर अपने हाथ में दो अटैची और दो झोला में शराब लेकर उतरे और यात्रियों की भीड़ में छुप गए। इसके बाद भीड़ के अन्दर से पुलिस ने दोनों तस्करों को धर दबोचा। फिलहाल गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है।