Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी
27-Feb-2021 06:26 PM
GUWAHATI : असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुवाहाटी पहुंचे तेजस्वी प्रसाद यादव ने असम की जनता को बिहार से सीख लेने की नसीहत दी है. गुवाहाटी में आज प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि बिहार को बीजेपी और उसकी अनुकंपा पर बने मुख्यमंत्री ने बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है. असम की जनता उससे सीख ले.
बदरूद्दीन अजमल से मिले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आज गुवाहाटी में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल से मुलाकात की. असम चुनाव में कांग्रेस और AIDUF के बीच तालमेल हो चुका है. इस गठबंधन में आरजेडी को भी जगह मिलेगी. तेजस्वी और बदरूद्दीन अजमल के बीच बातचीत में आधा दर्जन सीटों पर आरजेडी के दावे पर सहमति बन गयी है. हालांकि इसका औपचारिक एलान नहीं हुआ है.
बिहार की तर्ज पर महागठबंधन बनायेंगे
तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी ने 2015 में बिहार में महागठबंधन बनाकर देश को नयी दिशा दिखायी थी. नीतीश कुमार की मौकापरस्ती और चालबाजी के कारण बिहार में बीजेपी को सत्ता में वापस आने का मौका मिल गया. लेकिन अब बिहार की जनता को पता चल गया है कि उन्हें बीजेपी ने ठगा है. जनादेश की चोरी कर सरकार बनायी. उस सरकार ने चुनाव से पहले जनता से जितने वादे किये थे उनमें से कोई पूरा नहीं किया था. बिहार को स्पेशल स्टेट का स्टेटस देने की बात कही गयी थी. उसी तरीके से असम को भी विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया गया था. उस वादे को भी पूरा नहीं किया गया.
तेजस्वी ने कहा कि असम में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. कोरोना के समय उन्होंने देखा है कि किस तरह से नीतीश सरकार ने उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया था. देश भर के बिहारियों में बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ आक्रोश है. असम के चुनाव में भी बिहारी बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि उनका मूल मकसद बीजेपी को हराना है और इसके लिए वे हर कुर्बानी देने को तैयार हैं.
फिर असम जायेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान वे असम में सघन अभियान चलायेंगे. अगले महीने के पहले सप्ताह में वे असम में रैली को भी संबोधित करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस, AIUDF और समान विचारधारा वाली दूसरी पार्टियों से बात करने के लिए आरजेडी ने अपने दो नेताओं अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक को अधिकृत किया है. दोनों नेता दूसरी सहयोगी पार्टियों के साथ बात कर तालमेल को अंतिम रूप देंगे.
इससे पहले शनिवार की सुबह तेजस्वी य़ादव मां कामख्या मंदिर में पूजा अर्चना करने गये. उनके साथ आरजेडी के नेता श्याम रजक और संजय यादव भी मौजूद थे.