पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
20-Sep-2021 03:59 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: आपसी विवाद में अपराधियों ने बाप-बेटे को गोली मार दी। अस्पताल ले जाने के दौरान बेटे की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से गुस्साएं लोगों ने चार आरोपियों को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों को एक मंदिर में रखा गया। इस दौरान लोग इतने आक्रोशित थे कि मंदिर परिसर में भी जा घुसे और आरोपियों को निकालने की मांग करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर और पुलिस फोर्स बुलाया गया जिसके बाद चारों को पुलिस वैन में बैठाकर थाने लाया गया।
इस दौरान लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की दोनों बाइक को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है। वही हिरासत में लिए गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। लोग आरोपियों को सजा दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में लोगों ने पकड़ा था और उसी मामले को लेकर गांव के ही कालीस्थान के पास पंचायत हो रही थी। पंचायत के दौरान कुछ लोग अचानक पहुंचे और सरोज और उसके पिता के ऊपर गोली चला दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था मे इलाज के लिए दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लाया गया जहां रास्ते में ही बेटे सरोज की मौत हो गई जबकि पिता का इलाज जारी है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं इस मामले में 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गये आरोपियों में राजकुमार पासवान और विमल कुमार जलालगढ़ थाना क्षेत्र के एकाम्बी गांव का रहने वाला है जबकि सुर्ब कुमार सिंह पुर्णिया के मधुबनी और अभय ठाकुर सहायक खजांची थाना के नवरत्न हाता का रहने वाला है । गुस्साएं ग्रामीणों ने आरोपियों की दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।